दिल्ली के वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के पंजाबी बाग इलाके में स्थित पश्चिम पुरी इलाके में एक फ्लैट में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला की जलकर मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग, लोकल पुलिस और कैट्स एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। सर्च ऑपरेशन के दौरान दमकल विभाग को एक महिला का शव जली हुई हालात में मिला। एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतका की पहचान निर्मला (65) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। हादसे में दो लोग घायल हो गए है। घायलों की पहचान प्रहलाद (68) और जितेंद्र (40) के रूप में हुई है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस का कहना है कि आग शार्ट सर्किट के चलते लगी है। पुलिस मामला दर्ज कर आग लगने के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि रविवार रात करीब 10:30 बजे पंजाबी बाग थाना पुलिस को एक फ्लैट की दूसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस टीम मकान नंबर सी-30 सी, दूसरी मंजिल, न्यू स्लम क्वार्टर, पश्चिम पुरी पहुंची। मौके पर पहुंचे एसआई संदीप, कांस्टेबल नफे और कांस्टेबल मोहित को पता चला कि फ्लैट के अंदर तीन लोग फंसे हैं। उन्होंने तुरंत पड़ोसी से सीढ़ी मंगवाई और बालकनी के माध्यम से फ्लैट के अंदर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने प्रहलाद और जितेंद्र को सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान आग बढ़ गई और अंदर फंसी निर्मला को बाहर नहीं निकाल पाए। उधर मौके पर दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। इसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जहां जली हालात में निर्मला का शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। हादसे में घायल प्रहलाद और जितेंद्र का अस्पताल में उपचार चल रहा है। क्राइम टीम और एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।