दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर हुई पुलिस तैनात , रख रही है हर हरकत पर नज़र - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर हुई पुलिस तैनात , रख रही है हर हरकत पर नज़र

देश में 9 और 10 सितंबर के बीच होने वाले T20 शिखर सम्मेलन की तैयारी लगभग पूरी तरह

देश में 9 और 10 सितंबर के बीच होने वाले T20 शिखर सम्मेलन की तैयारी लगभग पूरी तरह से हो चुकी है जहां धीरे-धीरे अतिथि गणों का आगमन भी हो रहा है।  लेकिन इस बीच दिल्ली में  विदेशी अतिथिगणों के साथ-साथ दिल्ली वासियों की सुरक्षा का भी ख़ासा ध्यान रखा जा रहा है।  क्योंकि जी-20 के बीच राजधानी दिल्ली के लोगों पर इसका काफी असर पड़ रहा है।  क्योंकि दिल्ली के कई ऐसे इलाके हैं जहां रास्तों के बंद होने के साथ-साथ कई दुकानों, दफ्तरों, मॉलों को बंद कर दिया गया है।  
दिल्ली में हर तरफ सुरक्षा तैनात 
राजधानी दिल्ली में इस वक़्त के चप्पे-चप्पे पर दिल्ली पुलिस तैनात है। जो दिल्ली के हर गली मोहल्लें में अच्छे से जांच पड़ताल कर रहे  है। जी हाँ इस वक़्त राष्ट्रीय राजधानी में 9 से 10 सितंबर के बीच होने वाली  जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली पुलिस की सुरक्षा जांच लगातार चल रही है।  दिल्ली बसों से लेकर ट्रैफिक लाइट तक हर जगह पुलिस तैनात हैं।  बता दें की दिल्ली के कई रास्तों को बंद किया गया है, जहां लोगों का आना-जाना मना हो चुका है।  
अतिथिगणों को मिला रात्रि भोज का निमंत्रण 
बता दें की जी-20 का आयोजन राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में मौजूद भारत मंडपम में रखा गया है। जहां इससे पहले की-20 में शामिल होने वाले सभी नेताओं के लिए रात्रि भोज का आयोजन भी किया गया है। जिसने दिल्ली सरकार के खाद्य सुरक्षा विभाग में दिए सुनिश्चित किया है कि जी-20  गणमान्य व्यक्तियों और प्रतिनिधियों को शहर के होटल में स्वच्छ रूप से पकाया हुआ खाना परोसा जाएगा इसके लिए उन्होंने अपने अधिकारियों को भी तैनात किया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।