पुलिस बिशप मुलक्कल को घटनाक्रम की कड़ियां जोड़ने के लिए अतिथि गृह ले गई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पुलिस बिशप मुलक्कल को घटनाक्रम की कड़ियां जोड़ने के लिए अतिथि गृह ले गई

बिशप मुलक्कल ने मई 2014 में कुराविलांगड में एक अतिथि गृह में उसके साथ बलात्कार किया था और

नन के साथ बलात्कार और उसका यौन उत्पीड़न करने के आरोपों में गिरफ्तार किए गए बिशप फ्रैंको मुलक्कल को पुलिस रविवार को अपराध के घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ने के लिए कुराविलांगडु के निकट स्थित एक अतिथि गृह ले गई। पाला में एक मजिस्ट्रेट अदालत ने बिशप फ्रैंको मुलक्कल की जमानत याचिका शनिवार को खारिज कर दी थी और उन्हें दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था। बिशप को लेकर पुलिस वाहन सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर सेंट फ्रांसिस मिशन होम पहुंचा और प्रक्रिया को पूरा करने के बाद पुलिस सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर बिशप को लेकर वहां से रवाना हुई।

अदालत में सौंपी गई अपनी रिमांड रिपोर्ट में पुलिस ने कहा कि 2014 और 2016 के बीच सेंट फ्रांसिस मिशन होम के अतिथि गृह में नन के साथ 13 बार बलात्कार और अप्राकृतिक सेक्स किया था। सेंट फ्रांसिस मिशन होम में रह रही पीड़िता और उनकी साथी नन उस समय वहां मौजूद नहीं थी जब मुलक्कल को लाया गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलिस की योजना अदालत में एक याचिका दायर करने की है जिसमें वह बिशप के लाई डिटेक्टर टेस्ट के लिए अनुमति दिए जाने का अनुरोध करेगी क्योंकि वह अभी इकबालिया बयान देने के लिए अनिच्छुक है।

केरल हाई कोर्ट ने शनिवार को बिशप को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था। उनके वकीलों ने याचिका दायर की थी और कहा था कि पादरी को जांच टीम ने तीन दिन की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। याचिका का विरोध करते हुए पुलिस ने कहा कि लैपटॉप, मोबाइल फोन और आरोपी द्वारा इस्तेमाल की गई पोशाक बरामद करने के लिए बिशप को तीन दिन की हिरासत में भेजे जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जांच के लिए बिशप के शरीर के तरल पदार्थ और डीएनए नमूनों को इकट्टा किए जाने की जरूरत होगी। इसके बाद मजिस्ट्रेट ने बिशप को दो दिन, सोमवार अपराह्न ढ़ाई बजे तक पुलिस की हिरासत में भेज दिया।

कुराविलांगडु में रविवार को प्रक्रिया पूरी करने के बाद मुलक्कल को शहर में स्थित पुलिस क्लब ले जाया गया। उन्हें सोमवार को अपराह्र ढाई बजे पाला की मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया जायेगा। जून में कोट्टायम पुलिस के समक्ष दर्ज कराई अपनी शिकायत में नन ने आरोप लगाया था कि बिशप मुलक्कल ने मई 2014 में कुराविलांगड में एक अतिथि गृह में उसके साथ बलात्कार किया था और इसके बाद कई मौकों पर उसका यौन उत्पीड़न किया। नन ने कहा कि उसने पादरी के खिलाफ चर्च अधिकारियों के पास कई बार शिकायत की थी लेकिन उन्होंने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की और इसके बाद वह पुलिस के पास गई थी। बिशप ने इन आरोपों से इनकार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।