पीएम करेंगे छात्रों को संबोधित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पीएम करेंगे छात्रों को संबोधित

NULL

नई दिल्ली : स्कूल और बोर्ड परीक्षाओं का दौर शुरू होने वाला है। ऐसे में कुछ छात्र-छात्राएं परीक्षा को अंतिम अवसर मानकर कई बार तनाव का शिकार हो जाते हैं। कई बार कुछ छात्र-छात्राएं गलत कदम उठाने को भी मजबूर हो जाते हैं। इस दिशा में छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाने के लिए स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 फरवरी को कक्षा छह से लेकर कक्षा 12वीं तक के बच्चों को तनाव से दूर रहने के गुर बताएंगे। प्रधानमंत्री मोदी परीक्षा को लेकर बच्चों में बढ़ रहे तनाव को कम करने संबंधी अपनी पुस्तक ‘एग्जाम वरियर्स’ को लेकर भी चर्चा करेंगे।

प्रधानमंत्री की बात 16 फरवरी को सुबह 11 बजे से 12 बजे तक दूरदर्शन, रेडियो, एमएचआरडी-पीएमओ की वेबसाइट, एमएचआरडी के यू-ट्यूब एवं फेसबुक लाइव पर सीधे प्रसारित की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री करीब एक घंटे से अधिक समय तक विद्यार्थियों से बात करेंगे। इस दौरान वे कुछ विद्यार्थियों के सवालों का जवाब भी देंगे और उन्हें तनावमुक्त होकर परीक्षा की तैयारी करने को कहेंगे।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में देशभर के सभी स्कूलों के विद्यार्थियों की भागीदारी की अपेक्षा की है तो वहीं राज्य सरकारों की ओर से भी इस बारे में तैयारी शुरू करने का भरोसा दिया गया। केन्द्रीय मंत्री जावड़ेकर ने सभी राज्यों के शिक्षा मंत्रियों व शिक्षा सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मंत्रालय की अपेक्षा से अवगत कराया।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।