रामलीला मैदान में PM मोदी की धन्यवाद रैली आज, विधानसभा चुनाव प्रचार का करेंगे आगाज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रामलीला मैदान में PM मोदी की धन्यवाद रैली आज, विधानसभा चुनाव प्रचार का करेंगे आगाज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रामलीला मैदान में रैली को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी रैली में कच्ची कॉलोनियों के

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रामलीला मैदान में रैली को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी रैली में कच्ची कॉलोनियों के निवासी को धन्यवाद देंगे। रामलीला मैदान पुरानी दिल्ली के दरियागंज से करीब एक किमी दूर है, जहां नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ शुक्रवार को प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई थी। 
1576986849 pm 22
सूत्रों के मुताबिक वरिष्ठ अधिकारियों ने शनिवार को बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की। पार्टी ने रविवार को रामलीला मैदान में आयोजित पार्टी की रैली में दो लाख की भीड़ जुटाने का दावा किया है। धन्यवाद मोदी रैली में प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के अभियान का बिगुल फूंकेंगे।
1576986896 pm 56
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक अर्धसैनिक बलों की 20 कंपनियों को तैनात किया जाएगा। प्रत्येक कंपनी में 70 से 80 जवान होते हैं। उन्होंने बताया, ‘‘ उपायुक्त स्तर के 20 पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे। दिल्ली पुलिस के एक हजार जवान, ड्रोन रोधी टीम और एनएसजी कमांडो भी सभा स्थल की सुरक्षा करेंगे। 
इलाके में लोगों की आवाजाही पर पाबंदी रहेगी और दुकानें बंद रहेंगी।’’ रामलीला मैदान जाने वाले सभी मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इमारतों पर विशेष सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे। 

CAA के खिलाफ छात्रों, कार्यकर्ताओं और पेशेवरों ने इंडिया गेट पर किया प्रदर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।