PM मोदी आज 'वीर बाल दिवस' कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PM मोदी आज ‘वीर बाल दिवस’ कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

पीएम मोदी आज दिल्ली में स्थित भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

Delhi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी 26 दिसंबर 2024 को दोपहर करीब 12 बजे को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान पीएम मोदी बच्चों को देश के भविष्य की नींव के रूप में सम्मानित करेंगे और कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को संबोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री ‘सुपोषित पंचायत अभियान’ का शुभारंभ करेंगे। इस अभियान का उद्देश्य पोषण संबंधी सेवाओं के कार्यान्वयन को सुदृढ़ करके और सक्रिय सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करके पोषण संबंधी परिणामों और कल्याण में सुधार करना है।

PM MODI 1

राष्ट्र के प्रति साहस और संस्कृति को बढ़ावा देना

युवा लोगो को जोड़ने, इस दिन के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और राष्ट्र के प्रति साहस और समर्पण की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए देशभर में कई पहलें भी शुरू की जाएंगी। MyGovऔर MyBharat पोर्टल के जरीये इंटरैक्टिव क्विज़ सहित ऑनलाइन प्रतियोगिताओं की एक श्रृंखला आयोजित की जाएगी। विद्यालयों, बाल देखभाल संस्थानों और आंगनवाड़ी केंद्रों में कहानी सुनाना, रचनात्मक लेखन, पोस्टर बनाना जैसी दिलचस्प गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।

PM MODI 2

कार्यक्रम में PMRBP के विजेता भी रहेंगे मौजूद

पीएमओ की विज्ञप्ति में उल्लेख किया गया है कि युवाओं को जोड़ने, इस दिन के महत्व के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने और राष्ट्र के प्रति साहस और समर्पण की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए देश भर में विभिन्न पहल भी चलाई जाएंगी। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी) के विजेता भी मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।