PM मोदी आज करेंगे डॉ. आंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक का उद्घाटन, शेयर की मेमोरियल की PHOTO - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PM मोदी आज करेंगे डॉ. आंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक का उद्घाटन, शेयर की मेमोरियल की PHOTO

NULL

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री मोदी राजधानी दिल्ली में ‘डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय स्मारक’ का उद्घाटन करेंगे।इस स्मारक की आधारशिला प्रधानमंत्री ने 21 मार्च 2016 को रखी थी। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।पीएमओ ने ‘डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय स्मारक’ की कुछ तस्वीरें और पीएम मोदी का एक वीडियो भी शेयर किया है।

PMO

ट्वीट में लिखा कि मेमोरियल से आज की पीढ़ी डॉ. अम्बेडकर के जीवन और संघर्षों के बारे में जान सकेगी।पीएमओ ने ट्वीट कर कहा कि यह स्मारक दिल्ली में 26 अलीपुर रोड पर बनाया गया है। इसका काम पूरा हो चुका है और अब प्रधानमंत्री इसका उद्घाटन करेंगे। करीब 200 करोड़ की लागत में बने इस स्मारक को पुस्तक का आकार दिया गया है, जो संविधान का प्रतीक है। इस इमारत में एक प्रदर्शनी स्थल, स्मारक, बुद्ध की प्रतिभा के साथ ध्यान केंद्र व डॉ. अंबेडकर की 12 फुट ऊंची प्रतिमा है।

प्रवेश द्वार पर 11 मीटर का अशोक स्तंभ भी है। यह इमारत पर्यावरण हितैषी है। इसमें सीवेज शोधन संयंत्र, वर्षा जल सिंचाई प्रणाली व सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित है। संग्रहालय में मल्टी मीडिया तकनीक के माध्यम से अंबेडकर के जीवन और आधुनिक भारत को उनके योगदान की जानकारी मिलेगी। इस बारे में केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि प्रधानमंत्री दलितों को वोटबैंक नहीं समझते और चार साल के भीतर बाबा साहेब के नाम पर पांच तीर्थस्थल बना दिए।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।