आज दिल्ली विश्वविद्यालय का शताब्दी समारोह है डीयू को आज 100 साल पूरे होने जा रहे है इस अवसर पर पीएम मोदी मैट्रो से आज डीयू पहुंचे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। आपको बता दें कार्यक्रम में अतिथि के रुप में शिक्षा मंत्री धर्मेद्र प्रधान को भी बुलाया गया है।
स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में आयोजन
बता दें कार्यक्रम का आयोजन स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में होगा। इस मौके पर पर पीएम दिल्ली विश्वविद्यालय की तीन इमारतों की आधारशिला रखेंगे और काफी टेबल बुक्स का एक सेट जारी करेंगे।
कुलपति योगेश सिंह ने कार्यक्रम के बारे में बताया
इस मामले को लेकर कुलपति योगेश सिंह ने कहा प्रधानमंत्री वर्चुअली तीन नई इमारतों की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री तीन काफी टेबल बुक भी लांच करेंगे, जिसमें एक लोगो बुक भी शामिल होगी। जिसमें विभिन्न कालेजों के लोगो और उनके आदर्श वाक्य होंगे। कार्यक्रम में कालेजों के प्राचार्य, उप प्राचार्य, नव नियुक्त शिक्षक और चयनित छात्र व्यक्तिगत रूप से शामिल होंगे जबकि बाकी छात्रों और शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के लिए कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आयोजित किया जाएगा।
डीयू के बहुउद्देश्यीय भवन में प्रदर्शनी
इतना ही नहीं पीएम मोदी के दौरे को लेकर डीयू के बहुउद्देश्यीय भवन में प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा। इसमें छात्र स्टार्टअप द्वारा बनाए गए मार्स रोवर, सेमीकंडक्टर और टिकाऊ बांस उत्पादों का एक कामकाजी मॉडल प्रदर्शित किया जाएगा।
छात्रों से बात कर सकते ही पीएम मोदी
विश्वविद्यालय ने प्रदर्शनी के दौरान अपनी “सर्वोत्तम कार्यों” को प्रस्तुत करने के लिए शिक्षा मंत्रालय के राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ) के आधार पर कई कालेजों को आमंत्रित किया है। डीयू ने कालेजों से अपने छात्रों को प्रधानमंत्री के साथ बातचीत करने का अवसर देने का भी आग्रह किया है। प्रदर्शनी में मिरांडा हाउस, हिंदू कालेज, किरोड़ीमल और रामजस कालेज को स्टाल लगाने की अनुमति दी गई है। इसके साथ ही मोदी के आगमन पर ज्यादा से ज्यादा छात्रों की उपस्थिती की बात भी सामने आई है।