'मन की बात' में छात्रों से PM मोदी ने किया 'स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप' में शामिल होने का आग्रह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘मन की बात’ में छात्रों से PM मोदी ने किया ‘स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप’ में शामिल होने का आग्रह

NULL

मन की बात के 43वां संस्करण में देशवासियों को संबोधित करते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘हमारे खिलाड़ियों ने देशवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया और एक-के-बाद एक मेडल जीतते ही चले गए। ‘ पीएम ने कहा, ‘हर भारतीय को ये सफलता गर्व दिलाती है। पदक जीतना खिलाड़ियों के लिए गर्व और खुशी की बात होती ही है। ये पूरे देश के लिए, सभी देशवासियों के लिए अत्यंत गौरव का पर्व होता है।’ साथ पीएम मोदी ने रविवार को देश भर के विद्यार्थियों से सरकार के ‘स्वच्छ भारत समर’ इंटर्नशिप कार्यक्रम से जुड़ने का आग्रह किया।

पीएम मोदी ने कहा परीक्षाएं समाप्त हो गई हैं। विद्यार्थी अब इस बात से चिंतित हैं कि उन्हें छुट्टियों के दौरान क्या करना चाहिए। युवाओं के बीच इंटर्नशिप कार्यक्रम प्रसिद्ध हो गए हैं। ऐसा कार्यक्रम अपने आप में एक अनुभव होता है। उन्होंने कहा, मैं युवाओं से आग्रह करता हूं कि वे तीन (खेल, मानव संसाधन विकास और जल मंत्रालय) मंत्रालयों द्वारा आयोजित सरकार के स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप में शामिल हों। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम उन लोगों के लिए ‘एक अच्छा अवसर’ हो सकता है जो समाज में बदलाव लाना चाहते हैं। मोदी के अनुसार, सर्वश्रेष्ठ इंटर्न्‍स को सम्मानित किया जाएगा। यूजीसी उन्हें क्रेडिट अंक देगा। उन्होंने कहा, मैं आपकी पहलों को जानने के लिए भी उत्सुक हूं।

मैं आपसे आप इसके लिए पंजीकरण करने का अनुरोध करता हूं। पीएम मोदी ने देश के मुस्लिम समुदाय को रमजान की बधाई देते हुए कहा कि रमजान का यह पवित्र महीना लोगों के मन में करुणा का भाव जगाता है। मोदी ने ‘मन की बात’ के दौरान देश को संबोधित करते हुए कहा कि रमजान महीने का सार यह है कि रोजा रख रहे शख्स की भूख और प्यास उसे दूसरों की भूख और प्यास के प्रति संवेदनशील बनाए। 42वें संस्करण में मोदी ने किसानों से लेकर स्वास्थय से जुड़े मुद्दों पर अपनी बात रखी थी। पीएम मोदी ने कई ऐसे लोगों का उल्लेख किया जिन्होंने समाज में अपना योगदान कुछ अलग काम करके दिया है। उन्होंने कानपुर के डॉक्टर से लेकर असम के रिक्शा चालक का जिक्र किया जिनके सरोकार से समाज को फायदा पहुंच रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।