550वें प्रकाश पर्व पर सुल्तानुपर लोधी के समागम में पीएम मोदी होंगे शामिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

550वें प्रकाश पर्व पर सुल्तानुपर लोधी के समागम में पीएम मोदी होंगे शामिल

श्री गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर अमृतसर के नजदीक सुल्तानपुर लोधी में आयोजित

नई दिल्ली : सिखों के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर अमृतसर के नजदीक सुल्तानपुर लोधी में आयोजित विशेष समागम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। शिरोमणी अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में मिलने आए सिख प्रतिनिधिमंडल के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री ने 12 नवंबर को सुल्तानपुर लोधी में होने वाले समागम में भाग लेने की स्वीकृति दे दी है। 
संसद भवन में सोमवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद सुखबीर सिंह बादल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने समागम में शामिल होने पर सहमति देने के साथ-साथ विदेश मंत्रालय को श्री गुरु नानक देव के जन्म स्थान ननकाना साहिब से 25 जुलाई को नगर कीर्तन शुरू करवाने के भी निर्देश दिए हैं। 
सुखबीर सिंह बादल ने बताया कि शिरोमणी अकाली दल, शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी), दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) और श्री पटना साहिब कमेटी के प्रतिनिधियों के एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समागम में शामिल होने का आह्वान किया गया और उन्होंने इस आह्वान को स्वीकार किया। वहीं उन्होंने बताया कि प्रतिनिधिमंडल की ओर से प्रधानमंत्री को श्री गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों से भी अवगत कराया गया।
मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने यह भी बताया कि विश्व भर में रहती सिख संगत श्री गुरु नानक देव के चरण स्पर्श वाले सभी स्थानों पर उचित यादगारी समागम करवाकर 550वें प्रकाश पर्व को धूमधाम से मनाना चाहती है। इस पर प्रधानमंत्री ने विदेशों में भारतीय दूतावासों के जरिए समागम करवाने और इस संबधी प्रबंधकों को आवश्यक सहायता देने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल, सांसद बलविंदर सिंह भूंदड़, एसजीपीसी के अध्यक्ष गोबिंद सिंह लौंगोवाल, डीएसजीएमसी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा और श्री पटना साहिब कमेटी के अध्यक्ष अवतार सिंह हित शामिल रहे। a

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।