30 साल पहले दुनिया छोड़ के चले गए मेरे पिता को जी को क्यों घसीट लाए : मोदी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

30 साल पहले दुनिया छोड़ के चले गए मेरे पिता को जी को क्यों घसीट लाए : मोदी

विलास मुत्तेमवार ने कहा, ‘‘कल पार्टी की एक आंतरिक बैठक थी। जिस शख्स ने वीडियो शूट किया, उसने

मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार अंतिम दौर में है। इस दौर में सभी राजनीतिक पार्टियां अपना पूरा जोर लगा रही है। पीएम मोदी ने आज मध्य प्रदेश के विदिशा में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर ताबड़तोड़ हमला किया। उन्होंने कहा, हम किसी के परिवार पर कभी भी व्यक्तिगत हमले नहीं करते हैं। लेकिन कांग्रेस नेता ने मेरी मां और पिता पर निजी हमले क्यों किए हैं। ”क्या कारण है की आज मेरे पिता जी को भी घसीट के ले आए, जो 30 साल पहले दुनिया छोड़ के चले गए हैं। और कांग्रेस के नामदार कहते हैं की मोदी जी भी तो मेरे परिवार के लिए बोलते। हम आपके परिवार के किसी भी सदस्य के लिए नहीं बोलते, हम देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्रियो और कांग्रेस के भूतपूर्व नेताओं के लिए बोलते है।

पीएम मोदी की यह रैली मिर्जापुर नई मंडी में हुई।यहां से वे विदिशा सहित आसपास के जिलों की 15 विधानसभा सीटों तक पहुंचने किए। पीएम मोदी के साथ 15 प्रत्याशी भी मंच पर मौजूद थे। पीएम मोदी ने कहा कि दिग्विजय सिंह को देखते ही उनके कुशासन की सारी कथा सामने आ जाती है और लोगों का गुस्सा उमड़ पड़ता है, इसीलिए कांग्रेस पार्टी ने अपने 55 कुशासन को छिपाने के लिए उस समय के नेताओं को पर्दे के पीछे कर दिया है।

राजस्थान के अलवर में कांग्रेस पर बरसे मोदी, कहा – कांग्रेस जातिवाद में लिप्त

दरअसल, कांग्रेस के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री विलास मुत्तेमवार ने शनिवार को राजस्थान में कांग्रेस की एक जनसभा के दौरान कहा, ‘‘आपके (मोदी के) प्रधानमंत्री बनने से पहले आपको जानता कौन था? अब भी आपके पिता का नाम कोई नहीं जानता, लेकिन हर कोई (कांग्रेस अध्यक्ष) राहुल गांधी के पिता का नाम जानता है।’’ विलास मुत्तेमवार के इस बयान का वीडियो वायरल हो गया है। विदर्भ क्षेत्र के रहने वाले मुत्तेमवार ने बताया कि सोशल मीडिया में साझा किए जा रहे वीडियो में छेड़छाड़ की गई है। उन्होंने कहा, ‘‘कल पार्टी की एक आंतरिक बैठक थी। जिस शख्स ने वीडियो शूट किया, उसने इससे छेड़छाड़ कर इसे इंटरनेट पर डाल दिया।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।