निरीक्षण करते हुए अचानक रुके प्रधानमंत्री मोदी...देखें आगे PM ने क्या किया? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

निरीक्षण करते हुए अचानक रुके प्रधानमंत्री मोदी…देखें आगे PM ने क्या किया?

पीएम ने बाद में उसे डस्टबिन में फेंका। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार नई दिल्ली में प्रगति मैदान

दिल्ली में प्रगति मैदान टनल के निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वहां सामने कचरा मिला। उन्होंने उसे फौरन खुद उठाया और लेकर आगे चल दिए। पीएम ने बाद में उसे डस्टबिन में फेंका। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार नई दिल्ली में प्रगति मैदान एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर (Pragati Maidan Integrated Transit Corridor) परियोजना का उद्धाटन किया। इस दौरान एक अजब ही नजारा देखने को मिला। प्रधानमंत्री जब कॉरिडोर का निरीक्षण कर रहे थे उसी वक्त उनको किनारे रैपर दिखाई पड़ा जिसको उन्होंने उठाया। थोड़ी दूर बाद पानी की बोतल को उन्होंने उठाया। पीएम मोदी पूर्व में भी कई मौकों पर सफाई को लेकर संदेश देते रहे हैं उन्होंने आगे बढ़कर इस दिशा में प्रयास भी किया है।
वातावरण को साफ रखने पर जोर देते

स्वच्छ भारत अभियान के पैरोकार प्रधानमंत्री आसपास के वातावरण को साफ रखने पर जोर देते हैं और इसका पालन भी करते हैं। इससे पहले 2019 में पीएम मोदी को तमिलनाडु के मामल्लपुरम (महाबलिपुरम) के एक समुद्र तट पर प्लॉगिंग (picking up garbage while jogging) करते हुए देखा गया था। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘आज सुबह मामल्लापुरम में एक समुद्र तट पर प्लॉगिंग की। यह 30 मिनट से अधिक समय तक चला। अपनी इकट्ठा की हुई चीजों को जयराज को सौंप दिया, जो होटल के कर्मचारियों में से एक हैं। आइए हम इस बात को सुनिश्चित करें कि हमारे सार्वजनिक स्थान साफ-सुथरे रहेंगे! आइए हम यह भी सुनिश्चित करें कि हम फिट और स्वस्थ रहेंगे।’
2016 के आसपास स्वीडन में एक संगठित गतिविधि के रूप में शुरू
प्लॉगिंग 2016 के आसपास स्वीडन  (Sweden) में एक संगठित गतिविधि के रूप में शुरू हुआ और बाद में 2018 में यह अन्य देशों में फैल गया। प्रधानमंत्री ने दिल्ली की पहली 1.6 किलोमीटर (Prime Minister inaugurated) लंबी सुरंग का उद्घाटन किया। इससे पूर्वी दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद से इंडिया गेट और मध्य दिल्ली के अन्य क्षेत्रों जाने वाले लोगों को आईटीओ, मथुरा रोड और भैरों मार्ग पर मिलने वाले ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी। साथ ही समय, ईंधन और पैसे की बचत होगी।
अगर सरकार लोगों के लिए 100 रुपए की घोषणा करती
पीएम ने कहा, ‘समय पैसा है।’ उन्होंने कहा कि अगर सरकार लोगों के लिए 100 रुपए की घोषणा करती है, तो यह सुर्खियां बन जाती है लेकिन अगर 200 बचाए जाते हैं, तो इसके बारे में ज्यादा बात नहीं होती। लोगो को संबंधित करते हुए पीएम ने बताया कि इस टनल को बनाना आसान नहीं था। जिन सड़कों के आसपास यह कॉरिडोर (corridor) बना है, वो सड़कें दिल्ली की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है। वहीं टनल के ऊपर सात रेलवे लाइन गुजरती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।