दिवंगत नेता अरुण जेटली के घर पहुंचे PM मोदी, परिजनों से मिलकर जताई संवेदना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिवंगत नेता अरुण जेटली के घर पहुंचे PM मोदी, परिजनों से मिलकर जताई संवेदना

दिवंगत नेता के परिवार ने प्रधानमंत्री से अपनी यात्रा जारी रखने का अनुरोध किया था और प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत अरुण जेटली के निवास स्थान पर जाकर श्रद्धांजलि दी और परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। पीएम मोदी ने जेटली के कैलाश कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंचकर पहले दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद प्रधानमंत्री ने अरुण जेटली की पत्नी, पुत्र और बेटी से मिलकर इस दुख की घडी में गहरी संवेदना व्यक्त की। 
अरुण जेटली का शनिवार को लंबी बीमारी के बाद दिल्ली के एम्स में निधन हो गया था। जेटली के निधन के समय पीएम मोदी तीन देशों के विदेश यात्रा के तहत सऊदी अरब में थे और उनके परिवार से टेलिफोन पर बातचीत कर अपनी संवेदना जताई थी। दिवंगत नेता के परिवार ने प्रधानमंत्री से अपनी यात्रा जारी रखने का अनुरोध किया था और प्रधानमंत्री मोदी पूर्व केंद्रीय मंत्री के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके थे। 
1566886852 modi shah
पीएम  मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा पूरी कर सोमवार की मध्य-रात्रि को दिल्ली वापस लौटे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहरीन यात्रा के दौरान भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए  जेटली को याद कर कहा था, ‘‘मेरा दोस्त अरुण चला गया।’’ प्रधानमंत्री के  जेटली के आवास पर जाने से पहले भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वहां गये और जेटली के परिवार वालों से मुलाकात कर अपनी संवेदना जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।