पीएम मोदी गरीबों के मसीहा: गिरिराज सिंह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पीएम मोदी गरीबों के मसीहा: गिरिराज सिंह

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीबों के लिए मसीहा बनकर आये हैं और वह उनका दर्द समझते हैं।
दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) और प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) योजनाओं के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने ‘लखपति दीदी’ योजना के लिए प्रधानमंत्री की प्रशंसा की। इस योजना का उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) में महिलाओं को प्रशिक्षण इस तरह देना है जिससे वे एक लाख रुपये तक कमाई कर सकें। ये लाभार्थी गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए दिल्ली आए हैं। सिंह ने कहा, ”बैंकों ने एसएचजी को 8.12 लाख करोड़ रुपये दिए हैं और यह नरेन्द्र मोदी के कारण हुआ है। मुझे विश्वास है कि नरेन्द्र मोदी गरीबों के लिए मसीहा बनकर आए हैं। वह गरीबों के लिए भगवान के समान हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।