सालभर में बदल जाएगी सीलमपुर की तस्वीर : मनोज तिवारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सालभर में बदल जाएगी सीलमपुर की तस्वीर : मनोज तिवारी

सांसद मनोज तिवारी ने लोकसभा चुनाव में मिली जीत पर कार्यकर्ताओं और सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का

नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने लोकसभा चुनाव में मिली जीत पर कार्यकर्ताओं और सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का अभिनंदन किया। गौतमपुरी वार्ड के नादिया पार्क में मंगलवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आए सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रीय मतदाताओं को गुलाब का फूल देकर तिवारी ने उनका अभिनंदन किया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस चुनाव में मिला अपार जनसमर्थन यह बताने के लिए काफी है कि समाज के हर वर्ग, हर क्षेत्र के लोगों ने दिल खोलकर भाजपा को अपना समर्थन दिया है और मैं उन सभी मतदाताओं का कर्जदार हूं। सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र में कन्वेन्शन सेंटर, खेल परिसर, बारात घर, सहित कई विकास कार्य डीडीए द्वारा किए जा रहे हैं, जो एक वर्ष में पूरे हो जाएंगे। 
इसके अलावा 303 करोड़ रुपये की लागत से दो फ्लाईओवर शास्त्री पार्क लूप का काम पूरा होने पर क्षेत्र के विकास में नया आयाम जोड़ेंगे। हमारे संसदीय क्षेत्र के पिछड़ेपन के दो बड़े कारण हैं, एक बरसों तक संसदीय क्षेत्र की उपेक्षा, दूसरा विकास योजनाओं के लिए अपेक्षित जमीनों का उपलब्ध न होना। सरकारी जमीनों पर निरंतर हो रहे अवैध कब्जे, विकास की राह मे बड़ी बाधा रहे हैं। उन सभी रुकावटों को दूर कर क्षेत्र मे विकास की शुरुआत की गई है। आगामी एक वर्ष मे सीलमपुर क्षेत्र पूरी तरह से विकसित होगा और सीलमपुर की बदली हुई विकसित तस्वीर क्षेत्र को आदर्श क्षेत्र बनाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।