फेज-4 के भूमिगत स्टेशनों में होंगे चार फ्लोर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फेज-4 के भूमिगत स्टेशनों में होंगे चार फ्लोर

NULL

नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के फेज-4 के तहत बनने वाले भूमिगत स्टेशनों की गहरायी फेज-3 के स्टेशनों से ज्यादा होगी। फेज-4 के भूमिगत स्टेशनों में कन्कोर्स सहित कुल चार फ्लोर होंगे। डीएमआरसी के अनुसार फेज-4 के भूमिगत स्टेशनों के आसपास ट्रैफिक के हालात बिगड़ने से बचाने के लिए स्टेशनों की गहराई बढ़ाने का फैसला किया गया है।

भूमिगत मेट्रो स्टेशनों में अभी प्लेटफार्म, कन्कोर्स और फिर भूतल बनते थे लेकिन फेज-4 के सभी 28 भूमिगत स्टेशन में तीन की बजाय चार फ्लोर बनाये जाएंगे। इस अतिरिक्त फ्लोर पर ऑटो-टैक्सी और पिकअप-ड्राप के लिए आने वाले वाहनों को रुकने की जगह दी जाएगी। नए डिजाइन के ऐसे स्टेशन की शुरुआत मेट्रो फेज-3 के एक्सटेंशन कॉरिडोर नजफगढ़ से ढांसा बस स्टैंड से की जा
रही है।

डीएमआरसी अधिकारी के अनुसार फेज-तीन में मल्टी मॉडल कांसेप्ट के बाद फेज-4 के भूमिगत स्टेशनों में एक अतिरिक्त लेवल बनाने का डिजाइन तैयार किया है। डीएमआरसी फेज-4 के प्रस्ताव को जल्द मंजूरी मिलने का इंतजार कर रही है। उसे ध्यान में रखकर टेंडर तैयार करने सहित कई स्तरों पर काम जारी है। फेज-4 में 104 किमी में 6 कॉरिडोर बनाने की योजना है जिसमें 79 स्टेशन बनेंगे। इसमें से 28 स्टेशन भूमिगत बनेंगे। इनमें से 27 स्टेशनों को कट एंड कवर तकनीक से बनाने की योजना है।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।