डॉक्टर पर पीट-पीटकर हत्या का आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डॉक्टर पर पीट-पीटकर हत्या का आरोप

NULL

दक्षिणी दिल्ली : डॉक्टरों को धरती का भगवान माना जाता है, लेकिन राजधानी में एक अस्पताल के डॉक्टरों पर पीट-पीटकर एक युवक की हत्या करने का आरोप है। मामला जाफरपुर कलां थाना स्थित राव तुलाराम अस्पताल का है, जहां एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। युवत अस्पताल में अपनी पत्नी का ईलाज कराने के लिए आए थे, लेकिन सोमवार को उनकी मौत हो गई। वहीं अस्पताल प्रशासन ने अपनी सफाई में पूरी घटना को बेबुनियाद बताया है, जबकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक की पहचान सोनू (32) के रूप में की गई है, जो अपने परिवार के साथ बाबा हरिदास नगर स्थित गोपाल नगर इलाके में रहते हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को मामले की जानकारी मिलने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, तो वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों के बारे में जानकारी मिल सकेगी। आरोप है कि सोनू का अस्पताल के डॉक्टरों व अन्य स्टाफ से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद डॉक्टरों की पिटाई से उनकी मौत हो गई। सोनू के पेट में गंभीर चोट आई थी, वहीं चोट के कारण उनकी आंत फट गई थी। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि डॉक्टरों ने मामले को दबाने के लिए ईलाज के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में रेफर कर दिया, जबकि डीडीयू अस्पताल ने भी मौत के बाद पोस्टमार्टम के बजाय शव को सीधे घर पर भेज दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, परिजनों के विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसके बाद जाफरपुर कलां पुलिस ने जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि सोनू की पत्नी राधिका एक पैर से विकलांग हैं और वह अपनी पत्नी को लेकर ईलाज कराने राव तुलाराम अस्पताल पहुंचे थे। मृतक की भाभी पूनम के अनुसार, रविवार दोपहर को राधिका ने बुखार की कई दवाइयां एक साथ खा लेने की जानकारी दी, जिसके कारण उनको चक्कर आ रहा था।

इसके बाद पुलिस ही राधिका को लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंचा, जहां पत्नी की तबियत बिगड़ने की खबर मिलने पर सोनू भी पहुंच चुका था। पत्नी की हाल खबर लेने के लिए सोनू बार बार राधिका से लिपट रहा था, जिस बात पर डॉक्टरों की उससे कहासुनी हो गई। इसके बाद डॉक्टरों ने पुलिस बुलाकर सोनू को पकड़वा दिया। आरोप है कि उस दौरान सोनू नशे में था। हालांकि कुछ घंटो बाद सोनू को पुलिस ने छोड़ा, लेकिन उसकी पत्नी राधिका दोबारा अस्पताल सोनू के साथ पहुंच गई।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।