लोकसभा चुनाव के बीच जनता को मिली महंगाई से राहत, 19 रुपये गिरे LPG सिलेंडर के दाम People Got Relief From Inflation Amid Lok Sabha Elections, LPG Cylinder Prices Fell By Rs 19
Girl in a jacket

लोकसभा चुनाव के बीच जनता को मिली महंगाई से राहत, 19 रुपये गिरे LPG सिलेंडर के दाम

मई महीने की शुरुआत में ही लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है और आपको बता दें कि यह राहत महंगाई कम करने को लेकर है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों लोकसभा चुनाव के बीच लोगों को राहत देते हुए, LPG सिलेंडर की कीमतों में 19 रुपये प्रति यूनिट की कटौती की है। सूत्रों ने बताया कि 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली से लेकर मुंबई तक 19-20 रुपये कम हुई है। इन नए दामों को IOCL की वेबासाइट पर जारी किया गया है. पिछले महीने 30.50 रुपये की कटौती के साथ 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1764.50 रुपये हो गई थी।

  • मई महीने की शुरुआत में ही लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है
  • ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG सिलेंडर की कीमतों में 19 रुपये की कटौती की
  • सिलेंडर की कीमत दिल्ली से लेकर मुंबई तक 19-20 रुपये कम हुई है

कहां कितना हुआ रेट

lpg1

ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल की बेवसाइट द्वारा जारी किये गए आकड़ों के अनुसार, आज से ही यानिकि 1 मई 2024 से देश की कैपिटल दिल्ली में 9 किलोग्राम सिलेंडर वाले कॉमर्शियल सिलेंडर 19 रूपये सस्ता हुआ है इस सिलेंडर की 1764.50 रुपये की कीमत से घटकर अब 1745.50 रुपये हुई है। यदि मुंबई के प्राइस की बात करें तो यहां Commercial LPG Cylinder की कीमत 1717.50 रुपये से घटकर 1698.50 रुपये हुई है। एक स्टेट चेन्नई में भी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर में 19 रुपये की गिरावट आई है। पहले चेन्नई में इसका दाम 1930 रूपये था आज से यह 1911 रुपये का मिलेगा। कोलकाता में अब कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में 20 रुपए कम हुए हैं। यह सिलेंडर अब तक 1879 में मिलता था और अब 1859 का मिलेगा।

विपक्ष को मिला जवाब

lpg2

कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष अक्सर ईंधन की कीमतों पर लगाम लगाने में नाकाम रहने और आवश्यक खाद्य पदार्थों और अन्य वस्तुओं की कीमतों पर इसके प्रभाव को लेकर केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) पर निशाना साधता रहा है। हालांकि कीमत में कमी के सटीक कारण अज्ञात हैं, विभिन्न कारक, जैसे अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतों में बदलाव, कराधान नीतियों में बदलाव और आपूर्ति-मांग की गतिशीलता, ऐसे समायोजन में योगदान कर सकते हैं। वाणिज्यिक और घरेलू LPG दोनों सिलेंडरों के लिए संशोधन आम तौर पर प्रत्येक महीने के पहले दिन होता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।