PCS अधिकारी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा खूबसूरत नहीं हूं, इसलिए दे रही हूं जान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PCS अधिकारी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा खूबसूरत नहीं हूं, इसलिए दे रही हूं जान

NULL

अक्सर खुदखुशी के मामले सामने आते रहते है। कई बार खुदखुशी का कारण हैरान करने वाले और चौकाने वाले होते है। पर खुदखुशी का कारण किसी की बदसूरती हो सकती है। भले ही ये बात अजीब है पर सच है। दिल्ली में PCS अधिकारी महिला ने पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली। घटनास्थल पर एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें लिखा है कि मैं खूबसूरत नहीं दिखती हूं, इसलिए जान दे रही हूं उसने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद काे बताया है।

मृतका की पहचान 26 वर्षीय जूही के रूप में हुई है। यह मामला उत्तरी दिल्ली के गांधी विहार इलाके का है। पुलिस ने मृतका के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित शवग्रह में रखवा दिया है। जानकारी के अनुसार जूही मूल रूप से काशीपुर उत्तराखंड की रहने वाली थीं। वे पिछले तीन साल से गांधी विहार में रहकर UPSE परीक्षा की तैयारी कर रही थीं।

इस दौरान उनका मध्य प्रदेश PCS और उत्तराखंड में स्नातक स्तर के एसीआईओ की परीक्षा भी पास कर ली थी। पुलिस के मुताबिक जूही ने 31 दिसंबर की रात अपनी सहेलियों के साथ नया साल मनाया था। उसके बाद देर रात सभी सो गए। सोमवार सुबह करीब दस बजे दूसरे कमरे में रहने वाली सहेली ने जूही के कमरे का दरवाजा खटखटाया। काफी देर तक कोई रिस्पॉस नहीं आया तो सहेली ने रोशनदान से झांका तो जूही को पंखे से लटका पाया।

पुलिस अधिकारी की मानें तो जूही के पति उत्तराखंड में ही रहते हैं और खेती बाड़ी का काम देखते हैं। जूही अकेले ही दिल्ली में रह रही थी। दोनों का कई बार साथ रहने को लेकर झगड़ा हो जाता था। इन्हीं झगड़ों के दौरान जूही के पति ने कई बार बोल दिया था कि वह दिखने में खूबसूरत नहीं है। ऐसे में वह उसके साथ नहीं रह सकता। लंबे समय से अकेले रहने और पति के तानों से परेशान आकर जूही ने खुदकुशी कर ली।

अपने सुसाइड नोट में उसने इन सब बातों का जिक्र करते हुए कहा कि मेरा सपना आईएएस बनना था, लेकिन में अब टूट चूकी हूं। इसके चलते अब में आगे नहीं जी सकती। यह लिखकर उसने अपने माता पिता से माफी मांगी है। जूही ने सहेलियों के साथ 31 दिसंबर की रात को पार्टी की थी। देर रात तक चली पार्टी के दौरान सभी ने साथ खाना खाया और फिर अपने अपने कमरे में सोने के लिए चले गए। जूही ने छह साल पहले परिवार की मर्जी के खिलाफ विकास से कोर्ट मैरिज की थी। विकास खेती-बाड़ी का काम करता है।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अख़बार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।