भीड़-भाड़ वाली जगहों पर होगी पेट्रोलिंग, पटाखे बेचने या फोड़ने वालों के खिलाफ दर्ज होगा केस:DCP परविंदर सिंह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भीड़-भाड़ वाली जगहों पर होगी पेट्रोलिंग, पटाखे बेचने या फोड़ने वालों के खिलाफ दर्ज होगा केस:DCP परविंदर सिंह

राजधानी दिल्ली में दिवाली की धूम जोरों पर है। त्योहार को लेकर लोग बाजारों में जमकर खरीदारी कर

राजधानी दिल्ली में दिवाली की धूम जोरों पर है। त्योहार को लेकर लोग बाजारों में जमकर खरीदारी कर रहे हैं। साथ ही बाजारों में कोरोना के नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पेट्रोलिंग की जाएगी।1635852860 frf
बाहरी दिल्ली के डीसीपी परविंदर सिंह ने त्योहारी सीजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर कहा कि लोगों को कोरोना नियमों का पालन कराने के लिए भीड़ वाली जगहों पर पेट्रोलिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि पाबंदी के बावजूद पटाखे बेचने या फोड़ने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। 
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिवाली के दिन पटाखे फोड़ने पर पूरी तरह से प्रतिबंध जारी रहेगा। दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रदूषण को देखते हुए पटाखे फोड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि पटाखे जलाने से राजधानी की आवोहवा विगड़ सकती है। इसलिए इस पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।