Parliament Security: 'बेरोजगारी और महंगाई के कारण संसद की सुरक्षा में हुई चूक', राहुल गाँधी ने केंद्र पर साधा निशाना Parliament Security: 'There Was A Lapse In The Security Of Parliament Due To Unemployment And Inflation', Rahul Gandhi Targeted The Center
Girl in a jacket

Parliament Security: ‘बेरोजगारी और महंगाई के कारण संसद की सुरक्षा में हुई चूक’, राहुल गाँधी ने केंद्र पर साधा निशाना

Parliament Security

Parliament Security: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद की सुरक्षा में हुई चूक के पीछे का बड़ा कारण बेरोजगारी और महंगाई को ठहराया है। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गाँधी ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि संसद सुरक्षा में चूक हुई है और इसके पीछे कारण बेरोजगारी और महंगाई हैं। सुरक्षा चूक की घटना के बारे में पूछे जाने पर राहुल गांधी ने कहा, ‘‘सुरक्षा में चूक हुई है, लेकिन यह क्यों हुआ? सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का मुद्दा है, जिसे लेकर पूरे देश में उबाल है।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों के कारण हिंदुस्तान के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। राहुल गांधी ने कहा, सुरक्षा में चूक जरूर हुई है, लेकिन इसके पीछे कारण बेरोजगारी और महंगाई हैं।”

  • राहुल गांधी ने संसद की सुरक्षा में हुई चूक का कारण बेरोजगारी और महंगाई को ठहराया है
  • राहुल गाँधी ने कहा कि केंद्र की गलत नीतियों की वजह से युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है
  • राहुल गांधी ने कहा, सुरक्षा में चूक जरूर हुई है, लेकिन इसके पीछे कारण बेरोजगारी और महंगाई हैं

बुधवार को हुई संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक

संसद पर 2001 में किए गए आतंकी हमले की बरसी के दिन गत बुधवार को, सुरक्षा में सेंधमारी की बड़ी घटना उस वक्त सामने आई जब लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन के भीतर कूद गए और ‘केन’ के जरिये पीले रंग का धुआं फैला दिया। घटना के तत्काल बाद दोनों को पकड़ लिया गया। इस घटना के कुछ देर बाद ही पीले और लाल रंग का धुआं छोड़ने वाली ‘केन’ लेकर संसद भवन के बाहर प्रदर्शन करने वाले एक पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया गया। सदन में कूदने वाले दोनों व्यक्तियों की पहचान सागर शर्मा और मनोरंजन डी. के रूप में हुई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।