निर्मला की चेतावनी पर बौखलाया पाकिस्तान, कहा- भारत को उसी भाषा में जवाब देंगे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

निर्मला की चेतावनी पर बौखलाया पाकिस्तान, कहा- भारत को उसी भाषा में जवाब देंगे

NULL

नई दिल्ली : सुंजवां हमले के बाद भारत की ओर से बड़े एक्शन की आहट से आतंक का हमदर्द पाकिस्तान बौखला गया है। ये बौखलाहट पाकिस्तान की ओर से जारी बयान में साफ दिखाई पड़ रही है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री खुर्रम दस्तगीर खान ने कहा है कि भारत कोई रणनीतिक गलती न करे, पाकिस्तान भारत को उसी तर्ज़ में जवाब देगा। बता दें कि कल ही जम्मू कश्मीर दौरे पर गईं भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि पाकिस्तान को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।

पाकिस्तानी समकक्ष खुर्रम दस्तगीर खान ने कहा कि इस्लामाबाद किसी भी दुस्साहस पर भारत को उसी की भाषा में जवाब देगा। खान ने एक बयान में कहा, ‘बिना तथ्यों को प्रमाणित किए फौरन पाकिस्तान पर आरोप लगाने के बजाए भारत को पाकिस्तान के खिलाफ सरकार प्रायोजित जासूसी पर जवाब देना चाहिए। पाकिस्तान की प्रत्येक इंच जमीन की ढृढ़ता से रक्षा करने की बात करते हुए दस्तगीर ने कहा, ‘किसी भी भारतीय आक्रामकता, रणनीतिक गलत अनुमान, किसी भी पैमाने या तरीके के किसी दुस्साहस को किसी भी जगह पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उसका समान व उचित जवाब दिया जाएगा।

भारत के आरोपों को नकारा

दस्तगीर ने कहा कि भारत 11 साल पहले समझौता एक्सप्रेस में मौत के घाट उतारे गए 42 पाकिस्तानियों को इंसाफ देने में नाकाम रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तानी सशस्त्र बल ‘सभी संभावनाओं के प्रति सजग हैं’ और अपने देश की अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। दस्तगीर ने कहा, ‘पाकिस्तान केंद्रित एक आक्रामक नीति और युद्धोन्मादी सत्ता के तहत तैयार बल, भारत द्वारा किसी संभावित सामरिक गलत कदम को उठवा सकते हैं, जिसका दक्षिण एशिया की स्थिरता पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा।

यही है पाकिस्तान का असली चेहरा

दैनिक डान ने खान के हवाले से कहा, ‘पाकिस्तानी सशस्त्र सेनाएं देश की हिफाजत के लिए पूरी तरह तैयार हैं और भारतीय आक्रामकता, रणनीतिक चूक, दुस्साहस भले ही वह किसी भी स्तर की हो का समान रूप से जवाब दिया जाएगा। विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘भारतीय आरोप अपरिपक्व और बेवक्त हैं खासतौर पर तब जब यह बयान आया तो भारत खुद मान रहा है कि अभियान अब भी चल रहा है और जांच अभी शुरू ही हुई है।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।