नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को अपने निवास पर अनधिकृत कॉलोनियों के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री उदय योजना से दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को मालिकाना हक मिलेगा जिससे पूरी दिल्ली का भाग्य बदलेगा। दिल्ली का भाग्य बदलेगा तो हिन्दुस्तान का भी भाग्य बदलेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जब 2014 में हमारी सरकार बनी तब से हम इसके लिए ऐसे रास्ते खोज रहे थे।
कुछ आशा थी कि स्थानीय सरकारें कुछ जिम्मेदारी उठाएंगी, लेकिन सारे प्रयास, सारे प्रयोग कहीं न कहीं उलझते रहे। आखिरकर यह तय किया की कोई करे या न करे, कोई जिम्मेदारी उठाए न उठाए हम गैरजिम्मेदार नहीं बन सकते हैं। सरकार में से जितने अफसर देने पड़ेंगे वो देंगे, सर्वे के लिए जितने लोगों को लगाना पड़ेगा लगाएंगे। भारत सरकार पूरी जिम्मेदारी के साथ इस काम को पूर्ण करेगी।
सरकारी व्यवस्था के अलावा भाजपा के सभी जिम्मेदार कार्यकर्ता भी इसकी नीति बनाने में सक्रिय रहे। लेकिन मैं सबको यही मंत्र देता था कि नीति ऐसी बनेगी, जिसकी आत्मा होगी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास। आपने देखा है कि देश आजाद होने से लेकर आज तक एक ऐसी परंपरा बन गई थी, जिसमें लटकाना, अटकाना, और भटकाना शामिल थे। कोई निर्णय ही नहीं किया जाता था, बस लटकाये रहते थे कि कोई और आएगा तो वो करेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि इस बार दिल्ली वालों के लिए दो दीपावली आईं क्योंकि कुछ लोगों का जन्म ही गैर कानूनी कॉलोनी में हुआ, जीवन में सपने देखने का समय आया तो तलवार लटकी रहती थी कि न जाने कब कोई आकर मकान पर बुल्डोजर चला देगा, लेकिन आप सभी ने धैर्य नहीं खोया, जो भी व्यवस्था थी उसका सहयोग किया, लेकिन लोगों ने आधे अधूरे प्रयास किए।
राजनीतिक गणित के तहत कुछ चीजें की गईं, लेकिन परिणाम नहीं मिले। आप सभी को हर सरकार से आशा होती थी कि अब हमारा काम सफल होगा, लेकिन सभी चुनाव के बाद भूल गये। लेकिन हमने ऐसी व्यवस्था दी जिसमें सभी को हक मिले। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने एक ही झटके में गत 23 अक्टूबर को ऐसा फैसला लिया जिससे अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को मालिकाना हक दे दिया। अनधिकृत कॉलोनियों में रह रहे 40 लाख से अधिक लोगों को उनके घर का मालिकाना हक देने का ऐतिहासिक निर्णय केन्द्र सरकार ने लिया है।
इससे पूर्व प्रदेश कार्यालय में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधानों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि 100 दिन के भीतर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने वो कर दिखाया जो आज तक सभी को नामुमकिन लगता था। कच्ची कॉलोनीवासियों को मालिकाना हक देकर प्रधानमंत्री ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि मोदी है तो मुमकिन है।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद विजय गोयल, सांसद रमेश बिधूड़ी, हंसराज हंस, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता, प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल, राजेश भाटिया, प्रदेश उपाध्यक्ष अभय वर्मा, राजीव बब्बर एवं तीनों निगमों के महापौर भी मौजूद रहे।