Delhi Election: दिल्ली चुनाव में ओवैसी का दांव, दंगों के आरोपी को दिया टिकट, इस सीट से मैदान में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi Election: दिल्ली चुनाव में ओवैसी का दांव, दंगों के आरोपी को दिया टिकट, इस सीट से मैदान में

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर अलग-अलग पार्टियों की तैयारियां शुरू हो गई हैं।

अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन ( AIMIM) ने टिकट बंटवारा शुरू कर दिया है। पार्टी सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने एक सीट पर अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। ओवैसी ने दिल्ली की मुस्तफाबाद सीट से ताहिर हुसैन को टिकट दिया है। बता दें, ताहिर हुसैन पर दिल्ली में दंगे भड़कवाने का आरोप है। ओवैसी ने ताहिर को उम्मीदवार बनाए जाने की जानकारी आज दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा-एमसीडी काउंसलर ताहिर हुसैन एआईएमआईएम में शामिल हो गए हैं। हम उन्हें दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुस्तफाबाद से उम्मीदवार घोषित कर रहे हैं। आज उनके परिवार और परिजनों ने मुझसे मुलाकात की।

हाल में मिली थी जमानत

बता दें, कुछ दिन पहले ही दिल्ली की एक अदालत ने ताहिर हुसैन को जमानत दी थी। कोर्ट का कहना था कि दिल्ली दंगे में ताहिर की भूमिका दूर से थी। वो तीन साल जेल में सजा काट चुके हैं। वैसे, अन्य मामलों में आरोपों के चलते उन्हें जेल में रहना होगा।

ताहिर को देश से बाहर जाने की इजाजत नहीं

गौरतलब है कि 25 फरवरी 2020 को दंगाइयों ने एक दुकान में तोड़फोड़ कर उसको आग के हवाले कर दिया था। मामले में ताहिर के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई थी। कोर्ट ने 25 हजार रुपए जुर्माने के साथ ताहिर को सशर्त जमानत दे दी थी। अदालत ने कहा था कि ताहिर ने भड़काऊ भाषण दिया और दंगों की साजिश रची। 3 साल 11 महीने तक जेल में सजा काटने के बाद ताहिर को जमानत दे दी गई। मगर, उन्हें देश से बाहर जाने की आजादी नहीं होगी।

AAP ने घोषित किए हैं 33 उम्मीदवार

आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने पहली लिस्ट में 11 उम्मीदवारों का ऐलान किया था, जिसमें 6 उम्मीदवार दूसरी पार्टी छोड़कर ‘आप’ से जुड़ने वाले थे। दूसरी लिस्ट में 22 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इनमें दो प्रमुख नाम रहे। पहला मनीष सिसोसिया, जिनकी सीट बदल दी गई है। इस बार सिसोदिया जंगपुरा से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, सिसोसिया की पुरानी सीट पटपड़गंज से अवध ओझा मैदान में होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।