हमारी पार्टी जात-पात और धर्म की राजनीति नहीं करती : गौतम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हमारी पार्टी जात-पात और धर्म की राजनीति नहीं करती : गौतम

चुनाव नजदीक आते ही दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) में दूसरे दलों के नेताओं का शामिल होने

नई दिल्ली : चुनाव नजदीक आते ही दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) में दूसरे दलों के नेताओं का शामिल होने का सिलसिला जारी है। शनिवार को कई दलों के लोग आप में शामिल हुए। आम आदमी पार्टी मुख्यालय में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम की अध्यक्षता में कई लोगों ने आप की सदस्यता ग्रहण की। गौतम ने सभी लोगों को पार्टी की टोपी एवं पार्टी का पटका पहनाकर सभी का आप में शामिल होने पर स्वागत किया। 
कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि हमारी पार्टी जात-पात, धर्म की राजनीति नहीं करती है। हमारी पार्टी के लिए सभी लोग एक समान हैं। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने से पहले शायद ही कभी किसी ने सोचा होगा कि हर साल जिस बिजली के दाम लगातार बढ़ाए जाते थे, वह मुफ्त में भी मिल सकती है। लेकिन आम आदमी पार्टी ने इस सपने को सच में बदल कर दिखाया। 
आज दिल्ली पूरे देश का एकमात्र ऐसा राज्य है जहां शिक्षा पर अपने बजट का 26 प्रतिशत खर्च किया जाता है। स्वास्थ्य पर 13 प्रतिशत, जहां 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाती है। दिल्ली सरकार ने मौजूदा राजनीति का परिवेश ही बदल कर रख दिया। अब जनता खुद जनता संवाद में बताती है कि दिल्ली सरकार ने कितने काम किए और यही हमारी रिपोर्ट कार्ड है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।