विपक्ष 22 को करेगा निर्णय : कांग्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विपक्ष 22 को करेगा निर्णय : कांग्रेस

NULL

नई दिल्ली : कांग्रेस ने बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने के भारतीय जनता पार्टी के फैसले को एकतरफा बताते हुए कहा कि विपक्षी दल 22 जून को इस बारे में अपना फैसला लेंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह  को उम्मीदवार का नाम तय करने के बाद इसकी जानकारी दी है।

 

1 343

Source

 

पार्टी को ऐसी अपेक्षा नहीं थी। लगता है कि सिर्फ औपचारिकता निभाने के लिए कांग्रेस नेताओं को जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि यह भाजपा का एकतरफा निर्णय है, यद्यपि वह इस तरह का निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है। श्री आजाद ने कहा कि श्रीमती गांधी की अध्यक्षता में 22 जून को विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक होगी जिसमें राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम पर फैसला लिया जाएगा।

 

1 341

Source

 

उन्होंने कहा कि श्रीमती गांधी ने पिछले माह 18 राजनीतिक दलों के नेताओं से दिन के भोज पर राष्ट्रपति उम्मीदवार के बारे में चर्चा की थी और यह फैसला लिया गया था कि इस संबंध में सभी दल मिलकर निर्णय लेंगे। श्रीमती गांधी को विचार विमर्श के लिए एक उपसमूह गठित करने के लिए अधिकृत किया गया था और इस उपसमूह की भी बैठक हुई है। कांग्रेस नेता ने कहा कि इस बीच भाजपा तथा सरकार ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के बारे में विपक्ष से बातचीत के लिए मंत्रियों की तीन सदस्यीय समिति गठित की थी ताकि आम सहमति बनाई जा सके।

 

2 154

Source

इन मंत्रियों ने विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं से संपर्क किया। श्रीमती गांधी से भी गृहमंत्री राजनाथ सिंह और सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने बातचीत की थी। उम्मीद थी कि वे राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए कुछ नाम सुझाएंगे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और कहा कि इस संबंध में निर्णय लेकर जानकारी देंगे।

 

1 342

Source

श्री आजाद ने कहा कि उम्मीद थी कि उम्मीदवार का नाम घोषित करने से पहले यह जानकारी दी जाएगी ताकि विभिन्न दल उस पर विचार-विमर्श कर सकें लेकिन ऐसा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि विपक्ष एकजुट है और बैठक में इस संबंध में फैसला लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।