CM Arvind Kejriwal: कथित शराब नीति घोटाले में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से 1 जून तक अंतरिम जमानत मिल गई है। इस दौरान केजरीवाल चुनाव प्रचार भी कर सकेंगे।
Highlights:
- CM अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर विपक्षी नेताओं ने दी बधाई
- अखिलेश यादव और ममता बनर्जी समेत कई नेताओं ने दी अपनी प्रतिक्रिया
- सुप्रीम कोर्ट ने आज CM केजरीवाल को दी है अंतरिम जमानत
लोकसभा चुनाव के बीच इस फैसला को विपक्षी गठबंधन INDIA के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है। कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस (TMC) और कांग्रेस समेत कई पार्टियों ने केजरीवाल को जमानत मिलने पर खुशी जाहिर की है और उन्हें बधाई संदेश भेजा है।
जानिए किसने क्या कहा है ?
‘चुनाव के मद्देनज़र यह मददगार साबित होगा ‘- Mamata Banerjee
I am very happy to see that Shri Arvind Kejriwal @ArvindKejriwal has got interim bail. It will be very helpful in the context of the current elections.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) May 10, 2024
अखिलेश यादव ने कहा – ‘सत्य की एक और जीत’
अखिलेश यादव और राहुल गाँधी की इंडिया गठबंधन की संयुक्त को सम्बोधित करते तस्वीर ट्वीट करते हुए , सत्य की एक और जीत करार दिया।
दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी की जमानत सत्य की एक और जीत है।
‘इंडिया गठबंधन’ की शक्ति और एकजुटता भाजपा के दुख-दर्द देनेवाले राज से भारत की जनता को मुक्ति दिलवाने जा रही है।
एकजुट होकर मतदान का संकल्प लें! #कभी_नहीं_चाहिए_भाजपा pic.twitter.com/mguhUOYyoW
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 10, 2024
कांग्रेस ने आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट से से पोस्ट कर किया स्वागत
केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा की इस जमानत के फैसले का हम स्वागत करते हैं और उम्मीद करते हैं कि जल्द ही झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जल्द ही न्याय मिलेगा।
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अरविंद केजरीवाल जी को राहत मिली है, हम इस निर्णय का स्वागत करते हैं।
4 जून के बाद नरेंद्र मोदी जी को समय मिलेगा कि वह आत्मचिंतन करें, कि वह किस तरह की राजनीति करते हैं।
हम उम्मीद करते हैं कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को भी जल्दी ही… pic.twitter.com/cvMBoaVXZT
— Congress (@INCIndia) May 10, 2024
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री M.K स्टालिन ने जमानत को ‘न्याय का प्रतिक’
I welcome the Hon’ble #SupremeCourt‘s decision granting interim bail to Hon’ble Delhi Chief Minister and @AamAadmiParty National Convenor Thiru @ArvindKejriwal. This victory against injustice strengthens our democracy.
Thiru Arvind Kejriwal’s release not only symbolises justice…
— M.K.Stalin (@mkstalin) May 10, 2024
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।