दिल्ली के सरकारी स्कूलों में छठी से 9वीं और 11वीं क्लास के लिए ऑनलाइन एडमिशन फिर शुरू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में छठी से 9वीं और 11वीं क्लास के लिए ऑनलाइन एडमिशन फिर शुरू

दिल्ली सरकार की ओर से क्लास 6 से 9 और 11वीं कक्षा के लिए ऑनलाइन एडमिशन शुरू करने

दिल्ली सरकार की ओर से क्लास 6 से 9 और 11वीं कक्षा के लिए ऑनलाइन एडमिशन शुरू करने का ऐलान किया है। ऑनलाइन एडमिशन इसलिए फिर से शुरु किए गए है ताकि जो छात्र पहले की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाएं है वह 3 अक्टूबर तक अप्लाई कर सकते है।
1601102387 delhi school admissions
बिना योजना के प्रवेश – उन बच्चों के लिए हैं जो स्कूल नहीं जाते, ऐसे बच्चे जो कभी स्कूल नहीं गए या जो स्कूल जाना छोड़ चुके हैं। यह ऐसे छात्रों के लिए भी है जिनके अभिभावकों का तबादला अन्य राज्यों से दिल्ली में हुआ है तो वे भी इस प्रक्रिया के जरिये रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
आपको बता दें पहले चरण में छठीं से बारहवीं कक्षा में प्रवेश के लिए कुल 64,995 आवेदन प्राप्त हुए है – इनमें 64,450 छात्रों को स्कूल आवंटित किया जा चुका हैं। पहले चरण की प्रवेश प्रक्रिया 30 सितंबर तक पूरी होगी। इसके बाद दूसरे चरण में प्राप्त आवेदन के आधार पर प्रवेश, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 3 अक्टूबर तक जारी रहेगी। कक्षा 9 और 11 और 26 अक्टूबर को कक्षा 6 से 8 के लिए 15 अक्टूबर तक पूरी की जाएग।  
  
1601102409 nursery
आखिर में जिन आवेदकों ने पहले चरण में आवेदन किया है और उन्हें स्कूल आवंटित किए गए हैं या जो पहले से पढ़ रहे हैं या जिन्होंने निदेशालय के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों से पिछली कक्षा पास की है, वे आवेदन करने के पात्र नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।