भलस्वा फ्लाईओवर के पास रोडरेज में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भलस्वा फ्लाईओवर के पास रोडरेज में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

NULL

नई दिल्ली: देश में रोडऱेज के मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है खास तौर पर राजधानी दिल्ली में तो इसका आंकड़ा बहुत उपर पहुंच चुका हैं। आज दिल्ली के भलस्वा फ्लाईओवर पर रोड रेज में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई। एक कार में सवार लड़कों ने शादी से लौट रहे विनोद नाम के शख्‍स को गोली मारी, जिससे उसकी मौत हो गई।

 

बताया जा रहा है कि बीती रात 43 साल के विनोद मेहरा अपनी वैगन आर कार में शादी समारोह से लौट रहे थे, जब एक वैन ड्राइवर से तेज़ रफ़्तार और रास्ता नहीं देने को लेकर उनकी कहासुनी हो गई। तभी वैन में सवार लोगों में से एक ने मेहरा को गोली मार दी। पुलिस को रात 2.53 पर पीसीआर कॉल मिली। इसके बाद पुलिस ने विनोद को अस्‍पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि गोली विनोद को छाती में लगी थी।

इस मामले में विनोद का नाबालिग भांजा चश्‍मदीद गवाह है, जिसकी आंखों के सामने गोली मारी गई जब वह शादी में शामिल होकर घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है नाबालिग भांजे ने वैन का रजिस्‍ट्रेशन नंबर नोट कर लिया है। इस मामले में नाबालिग के स्‍कूल टीचर में शादी में शामिल होकर लौट रहे थे घटनास्‍थल पर पहुंचे। स्‍कूल टीचर सबसे पहले विनोद को लेकर तिमारपुर पुलिस स्‍टेशन लेकर गए। परिवार का आरोप है कि जहां पुलिसवालों ने उनकी मदद करने की जगह अस्‍पताल जाने को कहा। पुलिस इस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।

 

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + 18 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।