दिल्ली विधानसभा का शुक्रवार को आयोजित होने वाला विशेष सत्र हंगामेदार रहने की संभावना है। केजरीवाल सरकार की आबकारी नीति को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई और आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर उसके विधायकों को लुभाने की कोशिश करने का आरोप लगाने के बीच दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र आज आयोजित किया जायेगा। इस विशेष सत्र में हंगामे के आसार दिखाई दे रहे हैं। क्योंकि सत्र दिल्ली सरकार की आबकारी नीति के सिलसिले में केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई पर जारी राजनीतिक घमासान और भाजपा पर आप विधायकों को लुभाने के आरोपों के बीच होने जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सभा को संबोधित करेंगे।
विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश बिधूड़ी ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल ने विधानसभा को ‘‘राजनीतिक अखाड़ा’’ बना दिया है। उन्होंने कहा कि ‘‘एक दिवसीय सत्र बुलाना लोकतंत्र का मजाक बनाना है।’’ कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने मांग की कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सदन के विशेष सत्र में ‘‘शराब घोटाले के बारे में झूठ बोलने के लिए’’ माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा, ‘‘ शराब घोटाले पर सच्चाई सामने लाने के लिए श्वेत पत्र लाने पर विशेष सत्र में फैसला लेना चाहिए।’’