तिहाड़ जेल में गैंगस्टर नीरज और शहाबुद्दीन समेत कई कैदी भूख हड़ताल पर, छोटा राजन की सुविधाओं को लेकर लगाई हाई कोर्ट से गुहार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तिहाड़ जेल में गैंगस्टर नीरज और शहाबुद्दीन समेत कई कैदी भूख हड़ताल पर, छोटा राजन की सुविधाओं को लेकर लगाई हाई कोर्ट से गुहार

NULL

माफिया डॉन से राजनेता बने शहाबुद्दीन और गैंगस्टर नीरज बवानिया ने तिहाड़ जेल के भीतर भूख हड़ताल शुरू कर दी है। जिसको लेकर तेजाब हत्याकांड में सजा काट रहे सिवान के चर्चित पूर्व राजद सांसद मोहम्मद शहाबु्द्दीन ने तिहाड़ जेल से दिल्ली हाई कोर्ट में गुहार लगाई है कि मुझे भर पेट खाना नहीं मिलता, साथ ही मेरे सेल में लाइट की भी व्यवस्था नहीं है, एेसा ही रहा तो मेरी तबियत खराब हो जाएगी। जेल प्रशासन को आदेश दें कि मुझे कम से कम जीने के लिए आवश्यक सुविधाएं दी जानी चाहिए।

आपको बता दे कि छोटा राजन को तिहाड़ जेल के भीतर अन्य कैदियों से ज्यादा मिल रही सुविधाओं के लेकर बिहार के कुख्यात अपराधी और आरजेडी के पूर्व सांसद के साथ दिल्ली के मशहूर अपराधी नीरज बवाना ने जेल में गैंगस्टर छोटा राजन को मिल रही सुविधाओं के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठ गए है।

बता दे कि जिसे लेकर शहाबुद्दीन ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका भी दायर की थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर इस मामलें में जवाब मांगा है।

गैंगस्टर नीरज बवाना और शहाबुद्दीन ने जेल प्रशासन पर कैदियो के साथ व्यवहार को लेकर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि गैंगस्टर नीरज बवाना ने कुछ दिनों पहले ही दिल्ली की एक अदालत को पत्र लिखकर कैदियों बेहतर भोजन और दवाईयां मुहिया कराने की अपील की थी।

याचिका में गैंगस्टर नीरज बवाना ने धमकी दी थी कि अगर इन मांगो पर जल्द कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वह जेल के भीतर ही भोजन त्याग कर भूख हड़ताल पर बैठ जाऊंगा। गैंगस्टर नीरज बवाना ने इस याचिका की एक कापी सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश,दिल्ली हाई कोर्ट और कारागार महानिदेशक को भी भेजी थी।

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली हाई कोर्ट ने आरजेडी के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के याचिका के जवाब में दिल्ली पुलिस से इस मामलें में जवाब दाखिल करने का आदेश दे दिया है। आपको बता दें कि शहुबुद्दीन पत्रकार रंजन हत्याकांड मामले में तिहाड़ जेल में बंद है। इस मामले में सीबीआई पहले ही चार्जशीट दायर कर चुकी है।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।