देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के पहले मामले की पुष्टि हुई है, जिससे देश में इस नए प्रकार के कोविड के पुष्ट मामलों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है। तजानिया से दिल्ली आया 37 वर्षीय एक पुरुष ‘ओमीक्रॉन’ से संक्रमित पाया गया है और यह राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के इस नए स्वरूप से जुड़ा पहला मामला है। अधिकारियों ने बताया की संक्रमित मरीज में बीमारी के मामूली लक्षण हैं।
सत्येंद्र जैन ने की केंद्र से फ्लाइट बंद करने की मांग
आप नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि विदेश से आए 12 लोगों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे। जिनमें से 11 लोगों को सामान्य कोरोना है, लेकिन 12वां व्यक्ति ओमिक्रॉन पॉजिटिव है। ये व्यक्ति अफ्रीकी देश तंजानिया से भारत आया था। इसके साथ ही जैन ने केंद्र सरकार से मांग की है कि जिन देशों में अबतक ओमिक्रॉन मरीज पाया गया है, वहां से दिल्ली के लिए फ्लाइट को बंद कर दिया जाना चाहिए।
17 यात्री पाए गए कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि ओमीक्रॉन से संक्रमित इस शख्स के संपर्क में आए 6 लोगों के सैंपल को भी जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। पिछले कुछ दिनों में विदेशी “जोखिम” वाले देशों से दिल्ली पहुंचे लगभग 17 यात्रियों को कोविड के सकारात्मक परीक्षण के बाद सरकार के एलएनजेपी अस्पताल में इन संक्रमितों को भर्ती कराया गया था और उनके नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए।
ओमीक्रॉन के इलाज के लिए नामित है LNJP
बताते चलें कि एलएनजेपी अस्पताल को ओमीक्रॉन वैरिएंट के इलाज के लिए नामित किया गया है, हालांकि राजधानी में यह पहला मामला है। दिल्ली तीसरा स्थान है जिसने नए संस्करण की पहचान की है, जो पहली बार दक्षिण अफ्रीका में पाया गया। पहले 2 ओमीक्रॉन मामले बेंगलुरु से सामने आए, जबकि तीसरा गुजरात के जामनगर से और चौथा मामला महाराष्ट्र के मुंबई से सामने आया था।