मप्र : छतरपुर में अफसरों ने बांटे मोदी-शिवराज की तस्वीरों वाले पैम्फलेट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मप्र : छतरपुर में अफसरों ने बांटे मोदी-शिवराज की तस्वीरों वाले पैम्फलेट

ये पैम्फलेट शनिवार को जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत सुपरवाइजरों की

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू है, फिर भी छतरपुर जिले में शनिवार को ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ की बैठक हुई और सरकारी योजनाओं का प्रचार किया गया। इस मौके पर बांटे गए साहित्य में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों के पैम्फलेट भी थे। इस मामले की कांग्रेस चुनाव आयोग से शिकायत करेगी।

सोशल मीडिया पर पैम्फलेट की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। ये पैम्फलेट शनिवार को जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत सुपरवाइजरों की बैठक के दौरान बांटे गए थे। इन पैम्फलेट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें हैं और योजनाओं का ब्यौरा है। इस तरह की सामग्री का वितरण आचार संहिता का उल्लंघन माना जा रहा है।

मध्य प्रदेश : कांग्रेस के भीतर हराने-जिताने का खेल जारी

वहीं, कांग्रेस की जिला इकाई ने कहा है कि छुट्टी के दिन महिला बाल विकास विभाग ने सुपरवाइजरों की बैठक बुलाई और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा है। अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों से प्रचार-प्रसार की सामग्री का वितरण कराया जा रहा है, जो आचार संहिता का पूरी तरह उल्लंघन है, और इस पर कार्रवाई के लिए निर्वाचन आयोग में शिकायत की जाएगी।

इस बैठक और सामग्री वितरण को लेकर जिलाधिकारी रमेश भंडारी से संपर्क की कोशिश की गई, उन्हें मोबाइल पर एसएमएस भी किया गया, लेकिन उनकी तरफ से अबतक कोई जवाब नहीं मिला है। इस बारे में जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी उदल सिंह व महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय जैन से भी संपर्क की कोशिश की गई, मगर कोई भी अधिकारी जवाब देने के लिए उपलब्ध नहीं हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।