विधानसभा निर्वाचन के कार्य में लापरवाही न बरते अधिकारी : एसपी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विधानसभा निर्वाचन के कार्य में लापरवाही न बरते अधिकारी : एसपी

निर्वाचन के कार्य में लापरवाही न बरते। साथ ही उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों से माइनर एक्ट की

श्योपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार सुमन एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने संयुक्त रूप से आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार में ली। इस बैठक में राजस्व और पुलिस अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से प्रतिबंधात्मक कार्यवाईयों के प्रकरणों की समीक्षा की गई। जिसमें कलेक्टर श्री सुमन द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रतिबंधात्मक प्रकरणों को तैयार कर बाउंडओवर किया जावे।

बैठक में एडिश्नल एसपी श्रीमती सुमन गुर्जर, एसडीएम श्योपुर पीएस चौहान, एसडीओपी सतीश दुबे, जेएस शर्मा, निर्वाचन पर्यवेक्षक दिलीप बंसल एवं श्योपुर के तहसीलदार एवं थाना प्रभारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री सुमन ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र क्रं. 01- श्योपुर एवं 02- विजयपुर के अंतर्गत आगामी विधानसभा चुनाव कराने की दिशा में राजस्व एवं पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से प्रतिबंधात्क कार्यवाईयों में धारा 107, 16 के प्रकरणों को अंतरिम किया जाकर बाउंडओवर करें। साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि धारा 151 के प्रकरणों की थानेवार सूची पृथक रूप से तैयार की जावे।

अपने-अपने क्षेत्रों में वनरेबल एवं क्रिटिकल मतदान केंद्रो का चिन्हांकन करें। इसकी रिपोर्ट जिला निर्वाचन कार्यालय श्योपुर को भिजवाई जावे। इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत संपत्ति विरूपण की कार्यवाही को अंजाम दिया जाए। इसी क्रम में उन्होंने गिरदावरी की समीक्षा करते हुए राजस्व विभाग के अधिकारियों से कहा कि अभी तक जिन क्षेत्रों ने गिरदावरी का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है उन क्षेत्रों में प्रभावी ढंग से फ सलों की जानकारी पूर्ण करने का कार्य सुनिश्चित किया जावे।

पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने बैठक में कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2018 को शांतिपूर्वक कराने की दिशा में पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्वाचन के कार्य में लापरवाही न बरते। साथ ही उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों से माइनर एक्ट की कार्यवाईयों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रतिबंधात्मक कार्यवाईयों के प्रकरण तैयार कर राजस्व न्यायालय में भेजे जावें। साथ ही प्रकरणों को शत् प्रतिशत तामील कराना सुनिश्चित करें।

पुलिस अधीक्षक श्री शिवदयाल सिंह ने कहा कि अधिकारी आम्र्स एक्ट के अंतर्गत लाइसेंस वरीफिकेशन के कार्य को जारी रखा जावे। साथ ही उन्होंने अवैद्य रूप से बिकने वाली शराब को रोकने की दिशा में कार्यवाई करने के निर्देश पुलिस विभाग के अधिकारियों को दिए। इसी प्रकार अवैद्य वाहनों के संचालन पर रोक लगाई जावे। साथ ही हूटर, अवैद्य नंबर प्लेट आदि पर कार्यवाही जिले में की जाए। इसी प्रकार उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव कराना हम सब की महती जिम्मेदारी है। इसलिए सुरक्षा की दिशा में व्यापक प्रबंध किए जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + 20 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।