Odisha Train Accident: ओडिशा में ट्रेन हादसे की असली वजह क्या है, पीएम मोदी जानने पहुंचे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Odisha Train Accident: ओडिशा में ट्रेन हादसे की असली वजह क्या है, पीएम मोदी जानने पहुंचे

रोज की तरह ओडिशा के बालासोर से ट्रेन अपने समय से जा रही थी सभी यात्री अपने परिवार

रोज की तरह ओडिशा के बालासोर से ट्रेन अपने समय से जा रही थी सभी यात्री अपने परिवार से मिलने के लिए ट्रेन में सफर कर रहे थे। इसी दौरान कुछ एसा हुआ जिसकी बारे में यात्रियों ने कभी सोचा भी नहीं होगा। यात्रियों को हर बार की तरह उम्मीद थी की वो इस बार भी समय से वो पहुंचेंगे लेकिन एसा नहीं हुआ।
चारों तरफ लाशे बिखरी थी
ओडिशा के बालासोर में बीती रात ट्रेन हादसा हुआ जिस देखकर हर कोई हैरान रह गया। हादसा इतना भयानक था की चारों तरफ शवों के अंबार लगे हुए थे। इस हादसे मे कई परिवार उजड़ गए किसी ने अपना भाई खोया किसी ने अपनी बहन और किसी ने अपने माता पिता। मंजर कुछ एसा कि किसी के हाथ पड़े मिले तो किसी के पैर इन सबको को देखकर लोग सदमे में आ चुके है।
इस वजह से हुआ हादसा ?
वहीं हादसा उस दौरान हुआ जब यशवंतपुर से हावड़ा जा रही दुरंतो एक्सप्रेस डिरेल हुई और हावड़ा से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकराई।  इसके बाद कोरोमंडल की कई बोगियां ट्रैक से उतर गई और मालगाड़ी से टकरा गई। जिसके बाद बोगियों के परखच्चे उड़ गए और इसमे बैठे लोगों की मौत हो गई।
मरने  वालों का आंकड़ा 288 पहुंचा
 वहीं रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक घटना में अब तक मरने वालों की संख्या 288 पहुंच गई है। साथ ही 900 लोगों से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। वहीं बालासोर में 15 घंटे के  बाद रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो चुका है। इस बीच पीएम मोदी रेल मंत्री अश्विनी वैश्नव समेत ममत बनर्जी घटना स्थल पर पहुंचे औऱ हादसे का जायजा लिया।
परिजनों को बॉडी सौंप रही पुलिस
दूसरी तरफ पुलिस मृत शरीरों का पोस्टमार्टम कर रही है और उनके परिजनों को पहचान पत्र दिखाने पर उनकी बॉडी को अंतिम सरकार के लिए सौंप रही है। ट्रेन हादसे की वजह से राज्य में एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, ममता बनर्जी, जेपी नड्डा समेत कई नेताओं ने घटना को लेकर दुख व्यक्त किया है। वहीं सरकार ने मरीजों के परिजनों को दस लाख देने की बात कही है । अब सवाल उठता है कि हादसा हुआ  कैसे  क्या पटरियों में पहले से कोई खामी थी   क्या पटरियों की रूटीन जांच में कोई लापरवाही हुई? क्या पटरियों के साथ कोई छेड़छाड़ हुई? या तेज रफ्तार की वजह से डिरेल हुई ट्रेन?  GPS मॉनिटरिंग में ट्रेन हादसे का पता क्यों नहीं चला?  या दुरंतो एक्सप्रेस का ऑटोमेटिक ब्रेकिंग सिस्टम फेल हुआ?  फिलहाल अभी साफ नहीं हो पाया है कि आखिर हादसा हुआ कैसे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।