ओडिशा रेल हादसा : आप नेता सौरभ भारद्वाज ने CBI जाँच पर केंद्र सरकार साधा निशाना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ओडिशा रेल हादसा : आप नेता सौरभ भारद्वाज ने CBI जाँच पर केंद्र सरकार साधा निशाना

ओडिशा के बालासोर में भीषण ट्रैन हादसे से पूरा देश स्तब्ध रह गया मौजूदा स्थिति के हालत जानने

ओडिशा के बालासोर में भीषण ट्रैन हादसे से पूरा देश स्तब्ध रह गया मौजूदा स्थिति के  हालत जानने के लिए प्रधानमंत्री स्वंय वहा गए। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटना स्थल पर लगातार वहा  बने रहे। इन सबके के बाद विपक्ष ने केंद्र सरकार हमले तेज कर दिए है।आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि ओडिशा में हुए तीन ट्रेन हादसे के दोषियों पर पर्दा डाला जा रहा है।
सीबीआई  राजनीतिक दबाव में करती काम
भारद्वाज ने आरोप लगाया कि सीबीआई एक केंद्रीय एजेंसी है, इसलिए वह केंद्र सरकार की कमियों को नहीं बता सकती। उन्होंने घटना की स्वतंत्र न्यायिक जांच की मांग की।मेरा मानना है कि जांच सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज के अधीन होनी चाहिए, तभी पारदर्शी तरीके से जांच हो सकती है। सीबीआई जैसी एजेंसियां ऐसी संस्थाएं हैं जो राजनीतिक दबाव में काम करती हैं, उनसे कोई उम्मीद नहीं होनी चाहिए।” ” उन्होंने कहा। भारद्वाज ने कहा कि ‘कवर अप’ पूरी तरह से गलत है और रेल मंत्री को बचाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा, “पहले सरकार बृजभूषण शरण सिंह को बचा रही थी और अब वे रेल मंत्री को बचा रहे हैं।
अप्रैल 2017 से मार्च 2022 तक 217 बड़ी दुर्घटनाएं 
भारद्वाज ने भाजपा सरकार के तहत रेलवे की खराब स्थिति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कैग की रिपोर्ट पिछले साल दिसंबर में संसद में पेश की गई थी, जिसमें उल्लेख किया गया था कि अप्रैल 2017 से मार्च 2022 तक 217 बड़ी दुर्घटनाएं हुईं। इनमें से 75 प्रतिशत दुर्घटनाएं नहीं हुईं। रेल की पटरियों से संबंधित। भारद्वाज ने बताया कि कैग की रिपोर्ट में कहा गया है कि पटरियों का रखरखाव ठीक से नहीं किया गया था।   रखरखाव पर खर्च की जाने वाली राशि में लगातार कटौती की जा रही है और पूरी राशि का भी पूरी तरह से उपयोग नहीं किया जा रहा है।
ट्रेनें आपस में टकरा रही हैं तो सिस्टम में कुछ गड़बड़
भारद्वाज ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सरकार ऐसे काम करती है जिससे वाहवाही बटोरी जा सके। उन्होंने कहा कि अगर ट्रेनें आपस में टकरा रही हैं तो इसका मतलब है कि सिस्टम में कुछ गड़बड़ है और इसमें किसी एक व्यक्ति की गलती नहीं है। बीजेपी पर अपना हमला जारी रखते हुए आप विधायक ने कहा, “केंद्र में मोदी सरकार के नौ साल हो गए हैं. अब भी जिम्मेदारी नहीं लेंगे तो कब लेंगे?”
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर साधा 
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर निशाना साधते हुए भारद्वाज ने कहा कि इस हादसे के लिए रेल मंत्री ही जिम्मेदार हैं. “मंत्री जी ने स्वयं कवच नाम के कवच यंत्र का प्रेजेंटेशन दिया, उन्होंने कहा कि अब से ट्रेन आपस में नहीं टकराएंगी, अब जब ट्रेनें टकराईं तो बड़ा हादसा हो गया तो वे (केंद्र सरकार) कह रहे हैं कि यह उपकरण (कवच) नहीं लगा था. उस विशेष ट्रैक में।भारतीय रेलवे ने कहा कि ओडिशा के बालासोर में ट्रिपल ट्रेन दुर्घटना में अब तक 275 लोगों की जान जा चुकी है और 1,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।