स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या हुई 22 - Punjab Kesari
Girl in a jacket

स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या हुई 22

NULL

नई दिल्ली : तापमान में हो रही बढ़ोतरी ने राजधानी मेें स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा करना शुरू कर दिया है। जिसकी वजह से पिछले एक सप्ताह में राजधानी में स्वाइन फ्लू के तीन नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद दिल्ली में इनकी संख्या बढ़कर 22 हो गई है। जबकि अब तक इससे एक की मौत भी हो चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की नई रिपोर्ट के अनुसार अब तक देश भर में इस बीमारी ने 1154 लोगों को अपना शिकार बना लिया है। इनमें से सबसे ज्यादा राजस्थान में 969 मामले सामने आए हैं जिनमें से 86 की मौतें हो चुकी हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में इसके दस मरीज सामने आए हैं जिसमें से एक की मौत हो गई है। वहीं पंजाब और जम्मू कश्मीर में नौ,मध्यप्रदेश में तीन, हरियाणा में दो और गुजरात, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है। हाथ साफ रखना बहुत जरूरी

डॉ. डीएन झा का कहना है कि स्वाइन फ्लू भी एक फ्लू ही है। जो कई तरह से फैल सकता है। इसमें से एक तरीका है शरीर के छू जाना। अक्सर लोग एक दूसरे से हाथ मिलाते हैं, यह भी संक्रमण फैलाने में मददगार साबित होते हैं। इसलिए लोगों को हाथ मिलाने से बचना चाहिए। वहीं संक्रमित व्यक्ति को बार-बार हाथ धोना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मौसम में यदि किसी को बुखार, जुकाम और सांस लेने में दिक्कत हो तो यह स्वाइन फ्लू के लक्षण हो सकते हैं। ऐसे में लोगों को मास्क का उपयोग करना चाहिए।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।