अब पंजाब में भी लागू होगा दिल्ली सरकार का मॉडल, दोनों CM ने 'नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट' पर किए हस्ताक्षर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अब पंजाब में भी लागू होगा दिल्ली सरकार का मॉडल, दोनों CM ने ‘नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट’ पर किए हस्ताक्षर

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आज एक नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट पर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आज एक नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं जिसके तहत अब पंजाब में भी दिल्ली सरकार का फार्मूला अपनाया जाएगा। इस अवसर पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, मैं यह समझता हु कि यह एग्रीमेंट भारत के इतिहास में मील का पत्थर है और बहुत बड़ा डेवलपमेंट है। उन्होंने कहा, इस एग्रीमेंट का मकसद एक दूसरे से सीखना और आगे बढ़ना है।
दिल्ली, पंजाब से कृषि के बारे में सीख सकती है : मान
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, सीएम भगवंत मान अपनी पूरी टीम के साथ दिल्ली आए हुए हैं जहां उन्होंने हमारे स्कूल, हॉस्पिटल और मोहल्ला क्लिनिक देखे और उनकी इच्छा है कि, दिल्ली से सीखकर पंजाब में काम किया जाए और दिल्ली भी पंजाब से सीखेगी। इसके बाद भगवंत मान ने कहा कि, मैंने दिल्ली के बच्चों में जो विश्वास देखा वैसा ही पंजाब के बच्चों में भी देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली भी पंजाब से कृषि के बारे में सीख सकती है।

1650964572 mann

एक दूसरे से सीखेंगे तभी होगी देश की तरक्की : केजरीवाल
भगवंत मान ने दिल्ली के हॉस्पिटल के बारे में भी तारीफ की और कहा की, इससे हमे काफी कुछ सिख सकते हैं। उन्होंने कहा, पंजाब में स्कूलों को बाहर से चमका दिया गया लेकिन बच्चे अंदर किया सीख रहे हैं हम उसपर काम करेंगे। उन्होंने कहा, हम खेती के लिए भी अच्छे विचार लेकर आ रहे हैं। भगवंत मान अपनी टीम के साथ दिल्ली की दो दिवसीय दौरे पर आए हुए हैं इससे पहले सोमवार को उन्होंने कहा था कि, पंजाब में भी दिल्ली का शिक्षा मॉडल लागू किया जाएगा। केजरीवाल ने कहा, हम एक दूसरे से सीखेंगे तभी देश की तरक्की होगी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।