नई दिल्ली : महिलाओं की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा शुरू हुए ‘हिम्मत’ एप्लीकेशन को दोबारा से लांच किया जा रहा है और दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल महिलाओं की हिम्मत बढ़ाएंगे। इस ऐप के साथ एक पायलट प्रोजेक्ट भी शुरू किया जा रहा है, जिसके तहत करीब चार हजार ऑटो, ई-रिक्शा ड्राइवरों की जानकारी ऐप में सेव की गई है और कोई महिला (ऐप यूजर) जब एयरपोर्ट अथवा कुछ चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों से ऑटो पकड़ने पर ड्राइवर की प्रोफाइल को वेरिफाई कर सकेंगी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नेहरू प्लेस, साकेत, मालवीय नगर, विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के साथ ही एयरपोर्ट से गाड़ी बुक करने वाली महिलाओं की सुरक्षा के लिए यह पहल की गई है। एयरपोर्ट के करीब तीन हजार ऑटो, कैब ड्राइवरों की प्रोफाइल ऐप में सेव है, तो वहीं मेट्रो स्टेशनों से एक हजार ई-रिक्शा चालक का नाम, पता ऐप में मिलेगा। हालांकि इसमें प्राइवेसी का ख्याल रखा जाएगा और महिलाएं उसी ड्राइवर के बारे में देख सकेंगी, जिसकी गाड़ी से उनको सफर करना है। अधिकारियों के अनुसार, सभी कैब, ऑटो में ‘क्यूआर’ कोड लगाया जाएगा, जिसको स्कैन करने पर गाड़ी के ड्राइवर की प्रोफाइल खुलेगी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सिर्फ इतना ही नहीं, गाड़ी में बैठने के कुछ मिनट बाद दिल्ली पुलिस महिला यात्री से हाल-खबर लेगी, तो वहीं ड्राइवर को भी महिला यात्री के बारे में पुलिस को जानकारी होने की सूचना देगी। इस पहल से महिला जहां सुरक्षित महसूस करेंगी, तो वहीं ड्राइवर के मन में भी पुलिस का खौफ रहेगा। पुलिस सूत्रों के अनुसार आगामी मंगलवार को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल हिम्मत प्लस ऐप को लांच करेंगे। उन्होंने बताया कि हिम्मत ऐप महिलाओं की सुरक्षा के लिए लाया गया था, लेकिन उसे महिलाओं द्वारा पसंद नहीं किया जा रहा था। इसके बाद ऐप में कुछ बदलाव करते हुए दोबारा इसकी शुरुआत की जाएगी, जिसमें न सिर्फ बेहतर इंटरफेस का ख्याल रखा गया है, बल्कि सुरक्षा के बाबत आधुनिक फीचर भी लागू किए गए हैं।
पुलिस ने बकायदा ओखला स्थित इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी के छात्रों से रिसर्च करवाया गया था, जिसकी मदद से एप्लीकेशन को बेहतर बनाया गया है। इस एप्लीकेशन में न सिर्फ महिलाओं की सुरक्षा का ख्याल रखा जाएगा, बल्कि दिल्ली पुलिस की आधुनिक योजनाओं और मुहिम के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। इस ऐप में नीचे टिकर चलता रहेगा, जिसमें दिल्ली पुलिस द्वारा महिलाओं के लिए चलाए गए अभियानों की जानकारी मिलेगी। इस ऐप के लोगो को भी मोडिफाई किया गया है, जिसके जरिए महिलाओं को सशक्त रूप में दिखाने की कोशिश की गई है। बता दें कि नवंबर महीने तक करीबन 42 हजार लोग हिम्मत ऐप का प्रयोग कर रहे थे।
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहाँ क्लिक करें।