भारत बंद का व्यापक असर आज पूरे देश में देखा जा रहा है। बंद के दौरान देश भर से अलग-अलग तस्वीरें सामने आ रही हैं। बिहार में कई जगह प्रदर्शन हिंसक हो रहा है, कई जगह आगजनी हुई है और इसके अलावा ट्रेनों को भी रोका गया है। पश्चिम बंगाल में 20 लेफ्ट कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया है। ये सभी कार्यकर्ता दुर्गापुर रेलवे स्टेशन में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे थे। बिहार के पटना में सांसद पप्पू यादव ने भारत बंद के दौरान प्रदर्शन किया, उन्होंने अपने समर्थकों के साथ ट्रेन को रोका।
परिवार वालों ने बताया कि अथक प्रयास के बाद भी वे बच्ची को इलाज मुहैया नहीं करा सके। इधर-उधर काफी देर तक भटकने के बाद भी एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं हो सकी। समय से इलाज न मिल पाने के कारण बच्ची ने दम तोड़ दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्षेत्र के एसडीओ ने बंद के चलते बच्ची की मौत को सिरे से खारिज कर दिया।
एसडीओ ने कहा है कि स्वास्थ्य व्यवस्था और एंबुलेंस सेवा सुचारू है। बच्ची की मौत का कारण बीमारी है। बच्ची के पिता प्रमोद मांझी ने कहा कि उसके वाहन को कहीं रोका नहीं गया, लेकिन जाम के चलते वाहन घंटों तक एक ही जगह पर रुका रहा। रास्ता नहीं मिल पाने के कारण बच्ची को सही वक्त पर अस्पताल नहीं ले जाया जा सका।
बिहार में आम जनजीवन प्रभावित
पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमत के विरोध में सोमवार को कांग्रेस की ओर से बुलाए गए भारत बंद की शुरूआत बिहार में भी हुई। भारत बंद’ से आम जनजीवन प्रभावित रहा। पुलिस ने दोपहर एक बजे तक 196 बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया। बंद को विपक्षी दलों का भी समर्थन प्राप्त है।
अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) एस. के. सिंघल ने बताया कि आज बंद के दौरान दोपहर एक बजे तक पुलिस ने कुल 196 बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया। इसमें सबसे अधिक पटना में 192 और दरभंगा में चार व्यक्ति गिरफ्तार किए गए।
पटना में बंद समर्थकों में कांग्रेस, राजद, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा :हम: सेक्युलर, समाजवादी पार्टी, रांकपा, जन अधिकारी पार्टी और वामदलों के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे।
बंद समर्थकों ने शहर के व्यस्तम डाकबंगला चौराहा और ऐतिहासिक गांधी मैदान के समीप जेपी गोलंबर सहित शहर में कई स्थानों पर सड़क मार्ग को जाम करके प्रदर्शन किया गया तथा राजेंद्रनगर रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक जाम किया।
पुलिस ने बताया कि पटना जिले के ग्रामीण इलाकों के अलावा, मुजफ्फरपुर, लखीसराय और नालंदा जिलों से यातायात बाधित किये जाने की खबरें मिली हैं। राजधानी में निजी स्कूल बंद रहे।
कांग्रेस के इस बंद को प्रदेश में राजद, राकांपा, समाजवादी पार्टी, वाम मोर्चा और हम (एस) का समर्थन है। बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं विधान पार्षद प्रेम चंद मिश्र ने रविवार को कहा था कि बंद का आयोजन सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा जिस दौरान विपक्षी दलों के नेता एवं कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर लोगों से बंद में सहयोग करने और समर्थन करने का अनुरोध करेंगे।
विपक्ष के ‘भारत बंद’ के नाम पर हिंसा का तांडव : रविशंकर प्रसाद
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, विपक्ष को ‘बंद’ का हक है, लेकिन क्या राजनीति हिंसा के माध्यम से होगी। उन्होंने कहा, ‘भारत बंद’ के नाम पर हिंसा का तांडव, मौत का खेल बंद होना चाहिए। उन्होंने पूछा इस बच्ची की मौत और हिंसा का जिम्मेदार कौन है।
Everyone has a right to protest but what is happening today? Petrol pumps and buses being set ablaze, putting to risk lives. A child died after an ambulance was stuck in the protests in Bihar’s Jehanabad. Who is responsible?: Ravi Shankar Prasad,Union Minister #BharatBandh pic.twitter.com/UfvTn2P84U
— ANI (@ANI) September 10, 2018
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां गुस्से में आकर खौफ का माहौल बना रहे हैं। जब जनता का समर्थन नहीं मिल रहा है तो उग्रता सहारा लिया जा रहा है। विरोध करने का अधिकार सभी को है लेकिन इस प्रकार हिंसा करना कितना जायज है। विपक्ष को हिंसा का तांडव बंद करना चाहिए।