जाति नहीं, मेरिट के आधार पर चुने सुशील : केजरीवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जाति नहीं, मेरिट के आधार पर चुने सुशील : केजरीवाल

NULL

नई दिल्ली : राज्यसभा में दो गुप्ता को भेजने पर विपक्ष ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाए, लेकिन पार्टी ने इन्हें जाति के आधार पर नहीं, बल्कि उनके मेेरिट के आधार पर चुना। यह कहना है मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का। रविवार को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में वैश्य अग्रवाल समाज एवं व्यापारी वर्ग द्वारा आयोजित हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आभार प्रकट कार्यक्रम में केजरीवाल ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने हमेशा इस वर्ग को परेशान किया है। ऐसा दिखाया है कि यह चोर हैं, लेकिन सच तो यह है कि यह काफी मेहनत करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे लिए सभी जाति के लोग समान है।

इसलिए पार्टी ने सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता को उनकी काबिलियत के आधार पर राज्यसभा भेजा। केजरीवाल ने कहा कि आप व्यापारियों के साथ खड़ी है। हमने सीलिंग पर पूरा विरोध किया। एलजी पर दबाव डालकर नीति बदलवाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने अभी तक घोटाले करने वालों को नहीं पकड़ा। कांग्रेस और भाजपा दोनों एक दूसरे से मिली हुई है। यहीं कारण है कि कांग्रेस के राज में हुए घोटाले में आरोपी भी गिरफ्तार नहीं हुए। जबकि केंद्र ने मेरे अलावा आप विधायकों पर मामला दर्ज करवा दिया।

गुप्ता और सरकार कर रही है एक दिशा में काम
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रही है और डॉ. सुशील गुप्ता भी शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम कर रहे हैं। यहीं कारण है कि आप सरकार ने उन्हें प्राथमिकता दी। हमारा विश्वास है कि यदि दोनों मिलकर प्रयास करते हैं तो दिल्ली के स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में काफी बदलाव आ सकता है। हमारे लिए शिक्षा और स्वास्थ्य प्राथमिक है।

मंत्री-विधायक भी सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान वैश्य अग्रवाल समाज द्वारा मंत्री सत्येंद्र जैन, कैलाश गहलोत, राजेंद्र पाल गौतम सहित अन्य मंत्रियों और आप विधायकों को भी सम्मानित किया गया। इन्हें सम्मानित करते हुए समारोह के मुख्य संयोजक एवं अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष देशबंधू गुप्ता ने कहा कि आप के सभी विधायक दिल्ली के विकास के लिए काम कर रहे हैं। यह भी व्यापारियों की तरह दिल्ली के विकास की सोच रखते हैं।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

– राकेश शर्मा/ महेश कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।