मास बेस्ड नहीं, माल बेस्ड लीडर गए हैं दिल्ली से राज्यसभा: माकन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मास बेस्ड नहीं, माल बेस्ड लीडर गए हैं दिल्ली से राज्यसभा: माकन

NULL

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल ने कहा था कि उनकी आम आदमी पार्टी, पार्टी विद डिफरेन्स होगी, जो कि केजरीवाल ने राज्यसभा के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के चहेते और जीएसटी समर्थक एनडी गुप्ता तथा मास बेस्ड लीडर न होकर माल बेस्ड लीडर सुशील गुप्ता को राज्यसभा के लिए चयनित करके अपने कथन को सिद्ध कर दिया और यह भी सिद्ध कर दिया कि आम आदमी पार्टी भाजपा की बी-टीम है। अजय माकन ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जबसे राज्यसभा की तीन सीटों के नामों की घोषणा की है तब से उनकी पार्टी में बवाल खड़ा हो गया है।

माकन ने कहा कि 28/11/2017 को जब सुशील गुप्ता कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने मेरे पास आए थे तो सुशील गुप्ता ने मुझे कहा था कि उन्हें दिल्ली से राज्यसभा का वायदा है तब मैंने उनसे कहा कि मुझे नही लगता और यह संभव नही है तो सुशील गुप्ता ने कहा था कि सब कुछ तय है। प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन के अलावा प्रदेश प्रवक्ता पूजा बाहरी, मुख्य मीडिया कोऑर्डिनेटर मेहदी माजिद समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

अजय माकन ने पावर प्वांइट स्लाइड के जरिए एनडी गुप्ता और भाजपा की नजदीकियों का विस्तृत विवरण देते हुए कहा कि एनडी गुप्ता के सुपुत्र नवीन एनडी गुप्ता ने एक जुलाई 2016 को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में जीएसटी का समर्थन देने के लिए चार्टेड एकाउंटेन्ट का सम्मेलन किया था जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा वित्त मंत्री अरुण जेटली भी मौजूद थे। ज्ञात हो कि नवीन एनडी गुप्ता चार्टेड एकाउंटेट संस्था के प्रेसिडेन्ट इलेक्ट है जो मार्च में संस्था के प्रेिसडेन्ट बन जाएंगे।

माकन ने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार ने 18 सितम्बर 2015 को एनडी गुप्ता को 1,20,000 करोड़ की नेशनल पेन्शन सिस्टम ट्रस्ट (एनपीएस ट्रस्ट) का ट्रस्टी तथा ऑडिट कमेटी का चैयरमेन भी नियुक्त किया था। माकन ने कहा कि इन सब तथ्यों से यह साफ जाहिर हो जाता है कि एनडी गुप्ता को भाजपा के द्वारा आम आदमी पार्टी से दिल्ली में राज्यसभा का सदस्य बनवाया जा रहा है।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।