एमसीडी के महापौर, उप महापौर पद के लिए बैकअप उम्मीदवारों का हुआ नामांकन : आप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एमसीडी के महापौर, उप महापौर पद के लिए बैकअप उम्मीदवारों का हुआ नामांकन : आप

आज 27-दिसंबर (मंगलवार) को दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी के बैकअप उम्मीदवारों ने महापौर उप महापौर

आज 27-दिसंबर (मंगलवार) को दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी के बैकअप उम्मीदवारों ने महापौर उप महापौर पद के लिए आपना नामांकन करवाया है। पार्टी के सूत्रों से यह जानकारी मिली है। 
महापौर और उप महापौर पद के लिये पार्टी के उम्मीदवार ‘शैली ओबराय’ और ‘आले मोहम्मद इकबाल’ ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया था। नामांकन भरने के आखिरी दिन मंगलवार को आशु ठाकुर और जलज कुमार ने अपना पर्चा भरा। एमसीडी में महापौर पद के लिये ठाकुर ‘बैकअप’ उम्मीदवार होंगे जबकि कुमार उप महापौर पद के लिये ‘बैकअप’ उम्मीदवार होंगे।
मेयर और डिप्टी मेयर सहित एमसीडी के विभिन्न पदों  पर नामांकन 
करावल नगर वार्ड के आमिल मलिक, हरिनगर वार्ड से रमिंदर कौर, सीमापुरी वार्ड से मोहिनी जीनवाल और जंगपुरा वार्ड से सारिका चौधरी ने भी स्थायी समिति के लिए सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया था। ‘आप’ ने शुक्रवार को मेयर और डिप्टी मेयर सहित एमसीडी के विभिन्न पदों के लिए छह उम्मीदवारों को अंतिम रूप दिया था, जिसमें ओबेरॉय नगर निकाय में शीर्ष पद के लिए उसकी पसंद के रूप में उभरी थीं। इसकी राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक में नामों को अंतिम रूप दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।