नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद सौ से अधिक आपराधिक मामलों को अंजाम देने वाले शातिर अपराधी संजय पहाड़िया और उसकी पत्नी रेखा पहाड़िया को गिरफ्तार कर लिया। दोनों पर दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सौ से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।
मुठभेड़ की घटनाक्रम
डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना फेज-3 पुलिस मामूरा चौक रोड पर बैरियर लगाकर वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान एक एसयूवी में सवार दो संदिग्ध व्यक्ति नजर आए। जब पुलिस ने वाहन को रुकने का इशारा किया, तो चालक ने गाड़ी तेज कर दी और भागने लगा।
पुलिस ने वाहन का लगभग एक किलोमीटर तक पीछा किया। भागने के प्रयास में चालक गाड़ी लेकर सेक्टर-71 स्थित छठ पूजा रोड की ओर बढ़ा। आखिरकार, पुलिस ने गाड़ी को रोक लिया।
जवाबी कार्रवाई में संजय घायल
गाड़ी रुकते ही दोनों आरोपी उतरकर भागने का प्रयास करने लगे और पुलिस पर फायरिंग भी की। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें संजय पहाड़िया गोली लगने से घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
रेखा पहाड़िया भी गिरफ्तार
पुलिस ने मौके पर कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया और रेखा पहाड़िया को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि वह संजय की पत्नी है।
बरामदगी और आरोप
गाड़ी से एक तमंचा, पांच पेटी अवैध शराब, और चोरी किए गए गहने बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि यह दंपति चोरी के सामान को बेचने के लिए गाड़ी का इस्तेमाल करते थे।
आगे की कार्रवाई
दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस को उम्मीद है कि इनकी गिरफ्तारी से कई अनसुलझे मामलों का खुलासा होगा।