नोएडा मॉल हत्याकांड : लात-घूंसे मारने वाले बाउंसर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, CCTV फुटेज में हुआ खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नोएडा मॉल हत्याकांड : लात-घूंसे मारने वाले बाउंसर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, CCTV फुटेज में हुआ खुलासा

उत्तर प्रदेश के नोएडा में गार्डन्स गैलेरिया मॉल में 25 अप्रैल को हुई एक व्यक्ति की हत्या के

उत्तर प्रदेश के नोएडा में गार्डन्स गैलेरिया मॉल में 25 अप्रैल को हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामले में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमे मृतक बृजेश राय और बार स्टाफ तथा बाउंसर के बीच तीखी बहस होती दिखाई दे रही है। इस फुटेज में बृजेश और उनके दोस्त बार के स्टाफ सदस्यों और मॉल के बाउंसरों के साथ बार आते दिख रहे हैं। नोएडा पुलिस इस मामले में शामिल नौ में से आठ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।   
सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दी है बृजेश के साथ हुई मारपीट
सीसीटीवी फुटेज में बृजेश अपने मोबाइल से फोटो क्लिक करते दिखाई दे रहे हैं और इस दौरान ही बाउंसर और लॉस्ट लेमन बार के स्टाफ उनकी पिटाई करने लगते हैं। इसके बाद 30 वर्षीय बृजेश निचे गिर जाते हैं और उसके बाद भी उनके साथ मारपीट की जाती है। बता दें कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बृजेश के पेट, सिर और अन्य हिस्सों में गंभीर चोट व आंतरिक रक्तस्राव होना सामने आया है। डॉक्टरों के मुताबिक लात-घूंसों से बेरहमी से पीटे जाने के कारण ऐसा हुआ।

1651390355 bar

पुलिस ने बाउंसर को भी किया गिरफ्तार
नोएडा पुलिस ने इस हत्या में शामिल बाउंसर रोहित तंवर को भी गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दावा किया है कि, बाउंसर रोहित ने ही ताबड़तोड़ लात-घूंसे मारकर बृजेश को बेसुध किया था जिसकी वजह से उनके शरीर में आंतरिक रक्तस्राव हुआ जिससे उनकी मौत हो गई।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।