फिर डराने लगा है कोरोना, नोएडा में पिछले 24 घंटे में 14 बच्चों समेत 70 लोग कोविड पॉजिटिव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिर डराने लगा है कोरोना, नोएडा में पिछले 24 घंटे में 14 बच्चों समेत 70 लोग कोविड पॉजिटिव

नोएडा में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 70 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें 14 बच्चे

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR में एक बार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामले बढ़ रहे हैं। नोएडा में पिछले 24 घंटे में सामने आए नए केस चिंताजनक है। शहर में एक दिन के अंदर 70 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। संक्रमितों में 14 बच्चे शामिल हैं।
नोएडा में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 70 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें 14 बच्चे शामिल हैं, जिनकी उम्र 18 साल से भी कम है। इसके साथ ही नोएडा में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 237 पहुंच चुकी है। वहीं, नोएडा में कोरोना संक्रमित कुल बच्चों की संख्या 58 हो गई है।
अलर्ट पर दिल्ली के अस्पताल 
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, 14 कोरोना पॉजिटिव बच्चे दिल्ली के निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं। उनमें से ज्यादातर में कोमोरबिडिटी है। दिल्ली के कलावती अस्पताल में 12 बच्चे एडमिट हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने सभी अस्पतालों को अलर्ट रहने को कहा है।
1650093669 covid
20 अप्रैल को DDMA की बैठक
दिल्ली में भी बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने  20 अप्रैल को बैठक बुलाई है। उपराज्यपाल की अध्यक्षता में होनी वाली इस बैठक में मौजूदा कोविड स्थिति पर चर्चा होगी, जिनमें मामलों की संख्या में हालिया वृद्धि भी शामिल है।
DDMA ने हटाए कोविड प्रतिबंध 
डीडीएमए ने इस महीने की शुरुआत में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना के फैसले को वापस ले लिया था। फरवरी में, डीडीएमए ने स्थिति में सुधार के मद्देनजर सभी प्रतिबंध हटा दिए थे। महामारी की तीसरी लहर के दौरान इस साल 13 जनवरी को दिल्ली में दैनिक मामलों की संख्या 28,867 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गयी थी। दिल्ली में 14 जनवरी को 30.6 प्रतिशत की संक्रमण दर दर्ज की गई थी, जो महामारी की तीसरी लहर के दौरान सबसे अधिक थी।

दिल्ली के सभी अस्पतालों को सतर्क रहने की सलाह, स्वास्थ्य मंत्री जैन बोले- अभी चिंता की कोई बात नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।