नोएडा : रेस्त्रां में ग्राहकों पर हमले का एक और मामला आया सामने, दो की हालत गंभीर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नोएडा : रेस्त्रां में ग्राहकों पर हमले का एक और मामला आया सामने, दो की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के नोएडा में गार्डन्स गैलेरिया मॉल के बाद एक और रेस्त्रां में ग्राहकों पर हमला होने

उत्तर प्रदेश के नोएडा में गार्डन्स गैलेरिया मॉल के बाद एक और रेस्त्रां में ग्राहकों पर हमला होने का मामला सामने आया है। रेस्त्रां के मालिक एवं कर्मचारियों के हमले में तीन लोगों के घायल होने की घटना के बाद पुलिस ने सोमवार को रेस्त्रां मालिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस हमले के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है । उन्होंने बताया कि पकड़े गये लोगों की पहचान रेस्त्रां मालिक अजय जायसवाल, रेस्त्रां में काम करने वाले सनी, और 16 साल के एक नाबालिग के तौर पर की गयी है ।
हमले में दो युवक गंभीर रुप से हुए हैं घायल
पुलिस ने बताया कि शैलेंद्र नामक व्यक्ति ने थाना फेस-1 में मुकदमा दर्ज करवाया है, कि सेक्टर 15 में स्थित एक रेस्त्रां में वह अपने दोस्त रोहित और विशाल के साथ रविवार की रात को खाना खाने गया था, जहां रेस्त्रां के मालिक और कर्मचारियों ने उनके साथ झगड़ा किया तथा मारपीट कर धारदार हथियार से हमला किया जिसमें रोहित और विशाल गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि नाजुक हालत में दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

1651558936 noida

कॉफी आने में देरी पर शुरू हुआ था विवाद
अन्य जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि, गंभीर रूप से घायल विशाल को हाल ही में किसी कंपनी में नौकरी मिली थी और नौकरी मिलने की खुशी में तीनों दोस्त पार्टी करने के लिए न्यू अशोक नगर दिल्ली से नोएडा स्थित इस रेस्त्रां में आए थे। आरोप है कि उन्होंने कॉफी का ऑर्डर दिया था, और जब काफी देर तक कॉफी सर्व नही हुई तो युवकों ने विरोध किया, इस पर जायसवाल और अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और उन पर चाकू से हमला किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।