नहीं काम आए मार्शल सदन में घुसे निष्कासित पार्षद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नहीं काम आए मार्शल सदन में घुसे निष्कासित पार्षद

NULL

नई दिल्ली: बुधवार को हुई दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की बैठक की सुरक्षा ऐसी थी कि मानो कोई छोटा-मोटा दंगा होने वाला हो, लेकिन आम आदमी पार्टी के पार्षद इस सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए सदन के अंदर न केवल घुसे बल्कि जमकर हंगामा भी किया। मेयर कमलजीत सहरावत ने सदन को चलाने के लिए निष्कासित पार्षदों से मौके पर ही एक लेटर लिखवाया कि वे लोग सदन में कोई हंगामा नहीं करेंगे और सदन की गरीमा का ख्याल रखते हुए सदन की कार्यवाही में भाग लेंगे।

कन्वर्जन चार्ज पर ब्याज से मिली छूट
कनवर्जन चार्ज के मामले में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने व्यापारियों को बड़ी राहत दी है। वर्ष 2007 से लेकर अब तक एक मुश्त कनवर्जन चार्ज और पार्किंग चार्ज जमा कराने पर संपत्ति मालिकों को ब्याज और जुर्माने से छूट मिलेगी। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के सदन की बैठक में इससे संबधित प्रस्ताव को पारित कर दिया गया है।

स्थायी समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2007 में अधिसूचित की गई सड़कों पर स्थित दुकानों के उन संपत्तिमालिको को राहत देने का निर्णय निगम ने लिया है जिन्होंने अभी तक अपना न तो कनजर्वन चार्ज जमा किया और न ही पार्किंग शुल्क जमा किया है। अब 31 मार्च तक कनवर्जन चार्ज और पार्किंग शुल्क जमा कराने व्यापारियों इस पर लगने वाले ब्याज और जुर्माने से राहत मिल जाएगी। इसके लिए इन व्यापारियों दस साल का एकमुश्त कनवर्जन चार्ज जमा करना होगा।

नए सिरे से हो सर्वे: वेदपाल लोहिया
वहीं कांग्रेस की ओर से बोलते हुए पार्षद वेदपाल लोहिया ने कहा कि दिल्ली में कमर्शियल और रिहायशी सड़कों के लिए नए सिरे से सर्वे किया जाना चाहिए। वेदपाल लोहिया ने कहा कि दिल्ली में अभी तक 2007 के सर्वे के अनुसार सीलिंग और तोड़-फोड़ का काम हो रहा है। लोहिया ने कहा कि दिल्ली में नए सिरे से सर्वे का काम शुरू किया जाना चाहिए, जिससे कि दिल्ली की जनता को सीलिंग और तोड़-फोड़ से राहत मिल सके।

हर वाॅर्ड में लगेगा आरओ सिस्टम
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के सेंट्रल जोन के चेयरमैन राजपाल सिंह ने बताया कि हमनें अपने जोन के हर वाॅर्ड के एक स्कूल में आरओ वाॅटर सिस्टम लगाने की शुरुआत आज से कर दी है। इसके लिए हमनें हर वाॅर्ड के एक स्कूल का चुनाव कर लिया है। राजपाल सिंह ने बताया कि हमारी कोशिश है कि गरीब छात्रों को साफ-सुथरा पानी मुहैया कराया जाए, इसके लिए हमने इस योजना को शुरू कर दिया है।

कन्वर्जन चार्ज जमा करें व्यापारी… दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने पुरानी दिल्ली के व्यापारियों से अपील की है कि वे सभी दुकानदार जिन्होंने 1962 के बाद दुकानें खोली हैं कन्वर्जन चार्ज जमा कर दिल्ली मास्टर प्लान 2021 में मिली राहत का लाभ उठाएं। कपूर ने कहा है कि 2006-07 में चले सीलिंग अभियान के बाद आये मास्टर प्लान में पुरानी दिल्ली के अधिकतर क्षेत्र को व्यापारिक अथवा मिक्स उपयोग का दर्जा मिल गया है। इससे व्यापार को बड़ी राहत मिली है पर इस राहत का लाभ दुकानदारों को तभी मिल सकता है जब 1962 के बाद खुली दुकानों का कन्वर्जन चार्ज जमा हो।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।