निक्की यादव मर्डर केस में नए नए खुलासे हो रहे जबसे ये मामला सामने आया है तबसे दिल्ली वालों के होश उड़े हुए है क्योंकी अभी तक श्रद्धा मर्डर केस अभी तक सुलझा नहीं कि श्रद्धा मर्डर केस 2 सामने आ चुका है। इस बीच निक्की मर्डर केस में अहम खुलासा हुआ है।
निगमबोध श्मसान घाट में किया था मर्डर
आरोपी साहिल ने पुलिस के सामने हत्या की बात कबूल कर ली है। साहिल ने पुलिस को बताया कि उसने निक्की का मर्डर निगमबोध श्मसान घाट की पार्किंग में किया था। कार में मौजूद मोबाइल की डाटा केबल से गला घोंटकर उसने निक्की को मार दिया। निक्की को मारने के बाद उनकी लाश को साहिल ने पार्किंग में ही छोड़ दिया। इसके बाद वो डेड बॉडी को कार में लेकर मित्राऊं गांव में खाली पडे़ प्लॉट में गया और वहीं पर लाश को कार में छोड़कर दूसरी लड़की से शादी के लिए निकल गया। इसके बाद साहिल ने बताया की 10 और 11 फरवरी की रात 2 बजे साहिल शादी करके घर लौटा। उसी रात वापस खाली प्लॉट में पहुंचा।
साहिल ने मर्डर की बात को कबूला
उसने निक्की की डेड बॉडी को कार से निकालकर ढाबे के फ्रिज में रख दिया। और फरार हो गया । साहिल को यहां से बॉडी को कहीं और ले जाना था पर शादी के फंक्शन और रीति रिवाज के चक्कर में साहिल निक्की को फ्रिज से निकालकर कहीं और ठिकाने लगाने का मौका नहीं मिला। 
क्राइम ब्रांच ट्रांसफर किया केस
वहीं 10 फरवरी को दिल्ली पुलिस को एक सूचना मिली थी कि मित्राउं गांव, नजफगढ़ के साहिल गहलोत ने अपनी गर्लफ्रेंड निक्की यादव की हत्या कर उसकी डेड बॉडी को अपने गांव में कहीं छिपा दिया है। पुलिस ने इंस्पेक्टर सतीश कुमार को पुलिस टीम के साथ मौके पर वैरिफाई करने के लिए भेजा। जिसके बाद पुलिस ने साहिल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड निक्की यादव का 10 फरवरी 2023 को मर्डर कर उसके उसकी डेड बॉडी को मित्राऊं गांव की फिरनी पर खाली पड़े प्लॉट में चल रहे ढाबे के फ्रिज में रख दिया है। पुलिस ने इस केस को क्राइम ब्रांच को केस ट्रांसफर कर दिया है। जिसमें आरोपी के खिलाफ हत्या के लिए IPC की 302 और सबूत नष्ट करने के लिए धारा 201 लगाई गई है।
2018 में हुई थी दोनों की दोस्ती 
इन दोनों के बारे में बात करें तो निक्की और साहिल 2018 से एक दूसरे के संपर्क में थे।दोनों पहले ग्रेटर नोएडा और बाद में दिल्ली में किराए का फ्लैट लेकर साथ में रहते थे। साहिल की 9 फरवरी को सगाई की भनक लगते ही निक्की ने उसे फोन करके उत्तमनगर बुलाया था। जहां निक्की ने उसे शादी न करके गोवा चलने के लिए कहा। दोनों निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन भी गए लेकिन ट्रेन की कंफर्म टिकट नहीं मिली। फिर दोनों ने हिमाचल जाने का तय किया, लेकिन आनंद विहार बस टर्मिनल से हिमाचल की बस नहीं मिली। इस बीच निक्की के फोन पर साहिल के दोस्तों और घर वालों का लगातार फोन आने से दोनों के बीच झगड़ा बढ़ गया और उसके बात साहिल ने साजिश के तहत निक्की का मर्डर कर दिया।