निक्की यादव का श्मशान घाट में किया मर्डर फिर लाश को छोड़कर की थी शादी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

निक्की यादव का श्मशान घाट में किया मर्डर फिर लाश को छोड़कर की थी शादी

निक्की यादव मर्डर केस में नए नए खुलासे हो रहे जबसे ये मामला सामने आया है तबसे दिल्ली

निक्की यादव मर्डर केस में नए नए खुलासे हो रहे जबसे ये मामला सामने आया है तबसे दिल्ली वालों के होश उड़े हुए है क्योंकी अभी तक श्रद्धा मर्डर केस अभी तक सुलझा नहीं कि श्रद्धा मर्डर केस 2 सामने आ चुका है। इस बीच निक्की मर्डर केस में अहम खुलासा हुआ है।1676461088 samshan
निगमबोध श्मसान घाट में किया था मर्डर
आरोपी साहिल ने पुलिस के सामने हत्या की बात कबूल कर ली है। साहिल ने पुलिस को बताया कि उसने निक्की का मर्डर निगमबोध श्मसान घाट की पार्किंग में किया था। कार में मौजूद मोबाइल की डाटा केबल से गला घोंटकर उसने निक्की को मार दिया। निक्की को मारने के बाद उनकी लाश को साहिल ने पार्किंग में ही छोड़ दिया। इसके बाद  वो डेड बॉडी को कार में लेकर मित्राऊं गांव में खाली पडे़ प्लॉट में गया और वहीं पर लाश को कार में छोड़कर दूसरी लड़की से शादी के लिए निकल गया। इसके बाद साहिल ने बताया की 10 और 11 फरवरी की रात 2 बजे साहिल शादी करके घर लौटा। उसी रात वापस खाली प्लॉट में पहुंचा।  
 साहिल ने मर्डर की बात को कबूला
उसने निक्की की डेड बॉडी को कार से निकालकर ढाबे के फ्रिज में रख दिया। और फरार हो गया । साहिल को यहां से बॉडी को कहीं और ले जाना था पर शादी के फंक्शन और रीति रिवाज के चक्कर में साहिल  निक्की को फ्रिज से  निकालकर कहीं और ठिकाने लगाने का मौका नहीं मिला। 1676461100 freeze
क्राइम ब्रांच ट्रांसफर किया केस 
वहीं 10 फरवरी को दिल्ली पुलिस को एक सूचना मिली थी कि मित्राउं गांव, नजफगढ़ के साहिल गहलोत ने अपनी गर्लफ्रेंड निक्की यादव की हत्या कर उसकी डेड बॉडी को अपने गांव में कहीं छिपा दिया है। पुलिस ने इंस्पेक्टर सतीश कुमार को पुलिस टीम के साथ मौके पर वैरिफाई करने के लिए भेजा। जिसके बाद पुलिस ने साहिल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड निक्की यादव का 10 फरवरी 2023 को मर्डर कर उसके उसकी डेड बॉडी को मित्राऊं गांव की फिरनी पर खाली पड़े प्लॉट में चल रहे ढाबे के फ्रिज में रख दिया है।  पुलिस ने इस केस को  क्राइम ब्रांच को केस ट्रांसफर कर दिया है।  जिसमें आरोपी के खिलाफ हत्या के लिए IPC की 302 और सबूत नष्ट करने के लिए धारा 201 लगाई गई है। 
2018 में हुई थी दोनों की दोस्ती 1676461162 coup
इन दोनों के बारे में बात करें तो निक्की और साहिल 2018 से एक दूसरे के संपर्क में थे।दोनों पहले ग्रेटर नोएडा और बाद में दिल्ली में किराए का फ्लैट लेकर साथ में रहते थे। साहिल की 9 फरवरी को सगाई की भनक लगते ही निक्की ने उसे फोन करके उत्तमनगर बुलाया था। जहां निक्की ने उसे शादी न करके गोवा चलने के लिए कहा। दोनों निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन भी गए लेकिन ट्रेन की कंफर्म टिकट नहीं मिली।  फिर दोनों ने हिमाचल जाने का तय किया, लेकिन आनंद विहार बस टर्मिनल से हिमाचल की बस नहीं मिली। इस बीच निक्की के फोन पर साहिल के दोस्तों और घर वालों का लगातार फोन आने से दोनों के बीच झगड़ा बढ़ गया और उसके बात साहिल ने साजिश के तहत निक्की का मर्डर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।