निक्की हत्याकांड: शव को ठिकाने लगाने और पुलिस को चकमा देने का था प्लान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

निक्की हत्याकांड: शव को ठिकाने लगाने और पुलिस को चकमा देने का था प्लान

राजधानी दिल्ली में हुए निक्की हत्याकांड के आरोपी साहिल ने पुलिस की पुछताछ में बड़ा खुलासा किया है।

राजधानी दिल्ली में हुए निक्की हत्याकांड के आरोपी साहिल ने  पुलिस की पुछताछ में बड़ा खुलासा किया है। आरोपी ने पुलिस को अपना प्लान बताया है कि वह कैसे निक्की की लाश को ठिकाने लगाने वाला था। अभी तक पुलिस भी यही कयास लगा रही थी कि साहिल निक्की के टुकड़े करके फिर उन्हें अलग-अलग जगहों पर फेंकता, ठीक वैसे जैसे आफताब ने श्रद्धा के साथ किया था। हालांकि अब जो खुलासा हुआ है वह उससे अलग है।  वहीं निक्की के पिता जिनकी कथित रूप से उनके लिव-इन पार्टनर साहिल गहलोत ने हत्या कर दी थी, ने बुधवार को कहा कि उन्हें अपनी बेटी के आरोपी के साथ संबंध के बारे में पता नहीं था और जब दिल्ली पुलिस ने उनसे संपर्क किया तो उन्हें उनकी हत्या के बारे में पता चला।
शव को ठिकाने लगाने से पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया
सुबह गर्लफ्रेंड का मर्डर, फ्रिज में रखी लाश, फिर शाम को रचाई शादी... निक्की  हत्याकांड में चौंकाने वाले खुलासे - nikki yadav murder case fridge body  shocking aaftab ...
साहिल ने बताया कि उसने सोचा हुआ था कि अपनी शादी के बाद वह निक्की का शव ढाबे में रखे फ्रिज से निकालकर एक सुटकेस में भरेगा और फिर वह उसे किसी दूसरे राज्य में छोड़ आएगा। इससे पुलिस भी उसे नहीं पकड़ पाएगी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इससे पहले वह निक्की की पहचान छिपाने के लिए भी कुछ करता। लेकिन ऐसा हो न सका और उसके शव को ठिकाने लगाने से पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
पुलिस ने वार की कार बरामद की
DELHI NIKKI MURDER CASE
इसके साथ ही पुलिस ने वो कार भी बरामद कर ली है जिसमें निक्की की हत्या की गई थी और फिर उसी में 40 किलोमीटर दूर ले जाकर उसे मित्राऊं में ढाबे के अंदर रखे फ्रिज में रख दिया गया।
कार के अंदर पड़े मोबाइल चार्जर के केबल से हत्या को अंजाम 
निक्की की हत्या साहिल ने सफेद रंग की हुंडई कार गोवा नंबर में बैठे रहने के दौरान की थी। हत्याकांड को अंजाम देने के लिए कार के अंदर पड़े मोबाइल चार्जर के केबल का प्रयोग किया गया। केबल से गला घोंटकर निक्की को मारा गया। उसके बाद कई घंटों तक लाश को इसी कार में रखकर आरोपी दिल्ली की सड़कों पर घुमाता रहा। फिर उसने मित्राऊं गांव में आकर ढाबे में एक फ्रिज में शव को छिपाया था।
डाटा केबल से गला घोंटकर हत्या 
साहिल ने बताया कि उसने 10 फरवरी की सुबह चार बजे डाटा केबल से गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद निक्की के शव को मित्राऊ गांव में अपने ढाबे के फ्रीज में रखकर उसे लॉक कर दिया। दोनों की चार वर्ष पहले उत्तम नगर स्थित एक कोचिंग में दोस्ती हुई थी। इसके बाद दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे। पुलिस आरोपी साहिल को बुधवार को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।